15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में ओएलएक्स के जरिए फिर लूट, इंदौर के युवक को बंदूक की नौक पर लूटा

अलवर में इंदौर के एक व्यक्ति से ओएलएक्स के जरिए लूट का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Feb 04, 2019

Indore Man Looted Via OLX In Alwar

अलवर में ओएलएक्स के जरिए फिर लूट, इंदौर के युवक को बंदूक की नौक पर लूटा

अलवर में ओएलएक्स के जरिए ठगी करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब अलवर जिले के नौगांवा थाने में ओएलएक्स के जरिए लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इन्दौर निवासी हशरत सिंह पुत्र तारासिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने ओएलएक्स पर कार बिकाऊ होने का विज्ञापन देखा। इसके बाद उन्होंने विज्ञापन अपलोड करने वाले से संपर्क किया। 15 दिन सौदे की बात तय होने के बाद कार का सौदा 3 लाख 20 हजार में तय हुआ। पीडि़त ने कार मालिक को 1 लाख 20 हजार रुपए नकद और शेष राशी चेक के जरिए भुगतान करने को कहा। पीडि़त अपने साथी के साथ शनिवार को इंदौर से जयपुर होते हुए अलवर आया। दोनों जने रात्रि विश्राम के लिए अलवर रुके।

उन्होंने कार मालिक को फोन किया तो उसने रामगढ़ बुला लिया। हशरत सिंह व उसका दोस्त रामगढ़ पहुंचे तो दो जने उन्हें बस स्टैण्ड पर मिले। पूछताछ के बाद उन्होंने पीडि़तों को कार मालिक से मिलाने के लिए गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूरी तक चलने के बाद गांव भीडवा के पास वाहन में सवार युवकों ने पिस्तौल की नौक पर पीडि़त से एक मोबाइल, घड़ी, सोने का कड़ा व एटीएम कार्ड लूट लिए। वहीं उसके साथी से एक मोबाइल, हाथ की घड़ी व नकदी लूट ली। पीडि़त ने नौगांवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।