अलवर

Anju Nasrullah News: पाक मीडिया ने शादीशुदा अंजू को बताया तलाकशुदा, कहा- एक महीने तक रहेगी पाकिस्तान में

Anju Nasrullah News: अवैध रूप से हिंदुस्तान में दाखिल होने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और खबर ने हड़कंप मचा दिया।

अलवरJul 24, 2023 / 11:19 am

Rakesh Mishra

Anju Nasrullah News: अवैध रूप से हिंदुस्तान में दाखिल होने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और खबर ने हड़कंप मचा दिया। दरअसल राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली 35 वर्षीय अंजू रफाइल अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इस खबर ने भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में भी हलचल मचा दी है। हैरान की बात तो यह है कि पाकिस्तानी मीडिया अंजू को तलाकशुदा बता रहा है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन का कहना है कि अंजू अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी डीर जिले में पहुंच गई है। 25 दिसंबर 1988 को जन्मी अंजू ने पाकिस्तानी मीडिया को दिए एक छोटे से इंटरव्यू में कहा कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती है। पाकिस्तानी आधिकारिक सूत्रों ने खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश के कैलोर इलाके की रहने वाली महिला के पास ऊपरी दीर जिले के कुलशो गांव जाने के लिए वैध यात्रा दस्तावेज हैं। यहां अंजू ने बताया कि पहले उनकी बातचीत फेसबुक पर हुई और उनकी दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद उन्होंने अपना देश छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला किया। उसने कहा कि वीजा के लिए आवेदन किया था और सौभाग्य से वह मुझे मिल भी गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की अंजू सगाई करने पहुंची पाकिस्तान, प ति से कहकर गई थी जयपुर जा रही हूं, प्रेमी ने बताई सच्चाई


पाकिस्तानी आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दोनों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। ‘डॉन’ ने ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाली अंजू को तलाकशुदा बताया है। अंजू की यह पहली पाकिस्तान की यात्रा है। वह रावलपिंडी पहुंची, जहां से नसरुल्ला उसे 22 जुलाई को ऊपरी दीर जिले ले गया। नसरुल्ला इस गांव का स्थायी निवासी है और उसने गवर्मेंट कॉलेज डीर से बीएससी किया था। नसरुल्लाह के चार भाई हैं, जिनके नाम शरीफुल्लाह, शकीरुल्लाह, रहतुल्लाह और हमीदुल्लाह हैं।


दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग को भेजे गए आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार अंजू को ऊपरी डीर के लिए 30 दिनों का वीजा दिया गया है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय महिला के पास यात्रा दस्तावेज सही पाए गए हैं और उसे नसरुल्लाह के साथ रहने की अनुमति दी गई है। वहीं नसरुल्लाह को उसकी देखभाल करने का निर्देश दिया गया है। ऊपरी दीर जिले के पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान ने पत्रकारों को बताया कि उसका वीजा वैध है और वह एक महीने तक वहां रह सकती है। उन्होंने कहा कि जब अंजू के आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई पत्रकार उनके घर पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिलीं।

यह भी पढ़ें

पाक में बोली अंजू नसरुल्लाह के बिना नही जी सकती, प्रेमी के रिश्तेदारों ने बताया क्यों आई है पाकिस्तान

वहीं दूसरी तरफ अंजू के दोनों बच्चे पिता के पास हैं। यह महिला एक होंडा टू व्हीलर में काम करती थीं और पति इंडो कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ समय पूर्व तक महिला यूआईटी सेक्टर सात में रहती थीं और इसके बाद दो साल पहले टेरा एलीगेंस में रहने आ गईं। कुछ समय यहां स्थित एच टावर में 704 फ्लेट नंबर पर किराए पर रहे और वहीं से 2020 में पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद वह आई टावर में 903 फ्लेट में रहने लगी। प्रेम में पाकिस्तान पहुंची महिला के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली हैं। दोनों की शादी 2007 में हुई थीं। पति ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से अचानक चली गई थीं। उसने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया।

दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा। इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। वहीं अंजू द्वारा सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है, जिसमें उसके द्वारा पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह (29) से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने की बात सामने आ रही है। दोनों की दोस्ती फेसबुक से होना बताया जा रहा है। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था।

Hindi News / Alwar / Anju Nasrullah News: पाक मीडिया ने शादीशुदा अंजू को बताया तलाकशुदा, कहा- एक महीने तक रहेगी पाकिस्तान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.