अलवर

सावधानः अगले 120 मिनट में राजस्थान के इतने जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert

Rajasthan today rain alert: मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटे में अलवर, दौसा और जयपुर में बारिश हो सकती है

अलवरJun 02, 2024 / 01:58 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Today Weather Update: प्रदेश में चल रहे नौतपा के आखिर दिन भी जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में हीट वेव का दौर कम हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने 3 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर जयपुर, दौसा और अलवर में मेघगर्जन और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान लगाया गया है।

अलवर में हुई बारिश

वहीं अलवर जिले में भीषण गर्मी के बीच शनिवार शाम को राहत के छींटे पड़े। अलवर शहर सहित जिलेभर में अंधड़ और बारिश होने से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन तक अंधड़ व बूंदाबांदी की संभावना जताई है। शहर में दोपहर तक तेज धूप के बाद बादल छाए और तेज हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बौछारे पड़ी। रुक-रुककर रात तक यही क्रम चल्रा, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। तपती धरती पर छींटे पड़ने के बाद उमस का भी जोर रहा। शहर का अधिकतम पारा 46.5 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री से. दर्ज किया गया। हालांकि बारिश के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री से. की कमी आई।

यहां भी बारिश

बहरोड़ क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी और बादलों की लुकाछुपी से तापमान में गिरावट हुई। खैरथल में दोपहर साढ़े तीन बजे तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। कोटकासिम सहित क्षेत्रभर में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। यहां तड़के अंधड से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। इससे पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी। अकबरपुर क्षेत्र में आंधी के कुछ देर बाद ही हल्की बूंदाबादी हुई। गोविंदगढ़ उपखंड में आंधी के साथ हुई हल्की बरसात के बाद मौसम सुहाना हो गया।’
यह भी पढ़ें

Rajasthan weather Update: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, राजस्थान के इतने जिलों में बारिश का बड़ा अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / सावधानः अगले 120 मिनट में राजस्थान के इतने जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.