अलवर

राजस्थान में यहां टॉफी-चॉकलेट की तरह बिक रही भांग की गोली, दुकानदार बोला साहब…

Patrika Sting Operation: विभाग से अधिकृत ठेकों के अलावा जहां भी भांग बिक रही है वह अवैध है। पुलिस और आबकारी विभाग को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन दोनों ही महकमे कार्रवाई नहीं कर रहे।

अलवरNov 15, 2024 / 01:04 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: नशे के सौदागरों की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। पान-बीड़ी और चाय के खोखो से लेकर परचून की दुकानों तक टॉकी-चॉकलेट की तरह से भांग की गोली और चूर्ण खुलेआम बिक रहे हैं। भांग के नशे के आदी लोग इन ठिकानों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पत्रिका टीम गुरुवार को फिर शहर में निकली। मुख्य बाजारों और चौराहों से लेकर कई मोहल्ले-कॉलोनियों में पान-बीड़ी और चाय के खोखों पर अवैध रूप से भांग बिकती मिली। यहां पॉवर के नाम से भांग की गोली और रॉकेट के नाम से चूर्ण बिकते नजर आए। शहर में एक खोखे पर रिपोर्टर के पूछने पर दुकानदार ने 10 रुपए के 4 गोली बताई। वहीं, चूर्ण 10 रुपए का पाउच बताया। रिपोर्टर ने दुकानदार को 10 रुपए देकर भांग के 4 गोली खरीदी। इस दौरान वहां तीन युवा आए और भांग के गोली खरीदकर ले गए।
जिले में 21 और शहर में अधिकृत भांग के दो ठेके : जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की ओर से अलवर जिले में 21 भांग के ठेके अधिकृत हैं। जिनमें से शिवाजी पार्क और 200 फीट रोड इलाके में दो भांग के ठेके चल रहे हैं। विभाग से अधिकृत ठेकों के अलावा जहां भी भांग बिक रही है वह अवैध है। पुलिस और आबकारी विभाग को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन दोनों ही महकमे कार्रवाई नहीं कर रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अज्ञात बीमारी ले रही बच्चों की जान, 10 दिन के अंतराल में 3 बच्चों की मौत, चिकित्सा अधिकारियों में मचा हड़कंप

यहां बिक रहा नशे का सामान


शहर के अशोका टॉकीज, बस स्टैण्ड रोड, पुलिस कंट्रोल रूम के समीप, गोपाल टॉकीज के आसपास, कम्पनी बाग रोड, नंगली सर्किल के आसपास, बिजलीघर सर्किल, भगतसिंह सर्किल, भवानी तोप चौराहा, शांतिकुंज, मालवीय नगर, नयाबास, रोड नम्बर दो, स्कीम-एक, स्कीम-दो, स्कीम-तीन, स्कीम-पांच, स्कीम-10, घंटाघर, होपसर्कस, कालाकुआं, मंडी मोड़, अग्रसेन सर्किल के आसपास, जेल चौराहा, शिवाजी पार्क, बुधविहार आदि कई इलाकों में पान-बीड़ी के खोखो पर ये भांग की गोली और चूर्ण बिक रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: साल खत्म होने से पहले सरकार देगी नए घर का तोहफा, JDA लॉन्च कर रहा आवासीय योजना

साहब… खूब बिक रहे बाजार में


पत्रिका रिपोर्टर ने दुकानदार से पूछा कि दुकानों पर अवैध रूप से भांग बेचना तो अपराध है तो दुकानदार बोला कि साहब…भांग की गोली और चूर्ण तो बाजार में खूब बिकते हैं। आप किसी भी पान के खोखे या चाय की थड़ी पर ये भांग की गोली और चूर्ण बिकते मिल जाएंगे। कई जगह तो परचून की दुकानवाले भी इन्हें बेच रहे हैं।

Hindi News / Alwar / राजस्थान में यहां टॉफी-चॉकलेट की तरह बिक रही भांग की गोली, दुकानदार बोला साहब…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.