पहले सभी बुकी एलईडी व लैपटॉप आदि का सेटअप लगा अपनी पूरी टीम को होटल या फ्लैट आदि में बैठाकर लोगों को मोबाइल कॉल के जरिए क्रिकेट सट्टा लगवाते थे। पुलिस पिछले कुछ साल में इन सटोरियों पर शिकंजा कसा और कई बड़े सटोरियों की धरपकड़ की। पुलिस की सख्ती को देखते हुए बुकी और उनके ग्राहकों ने अपने धंधे का ट्रेंड बदल दिया है।
अब कई बड़े बुकी और सटोरिये परम्परागत सट्टा छोड़ चुके हैं और ऑनलाइन सट्टा बाजार में उतर चुके हैं। बुकी अब महादेव व शैफरोन जैसे विभिन्न नामों से चलने वाले ऑनलाइन सट्टा ऐप का मास्टर खरीदते हैं और फिर अपने ग्राहकों को नकद पैसा लेकर सट्टा ऐप की आईडी बनाकर बेचते हैं। ग्राहक अपने मोबाइल में ये आईडी चलाकर क्रिकेट समेत कई गेम पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं।
कई जगह चल रहा सट्टा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
अलवर शहर में अखैपुरा, लादिया मोहल्ला चौकी स्कूल के पास, होली ऊपर, सागर ऊपर, महल चौक, हजूरी गेट, पहाड़गंज मोहल्ले में देवीजी के मंदिर से आगे पीपल के पेड़ के पास, अशोका टाकीज के आसपास, गोपाल टाकीज के पीछे, केडलगंज, सामान्य अस्पताल की पुरानी कोविड जांच लैब के बाहर, लखंडावाला कुआं, केशव नगर, स्वर्ग रोड, धोबीगट्टा, बुधविहार, शिवाजी पार्क, नयाबास, कालाकुआं, एनईबी, दाउदपुर व अपनाघर शालीमार सहित अनेक इलाकों में सट्टा चल रहा है। पुलिस को इन सभी ठिकानों के बारे में पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही। यह भी पढ़ें:
मत्स्य उत्सव 2024: तीन दिन चलेगा रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड का लगेगा तड़का
मत्स्य उत्सव 2024: तीन दिन चलेगा रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड का लगेगा तड़का