scriptशराब के लिए रुपए नहीं देने पर पत्नी पर चाकू से वार, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला | Husband stabs wife with knife, seriously injured in alwar | Patrika News
अलवर

शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पत्नी पर चाकू से वार, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला

शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने शराब के नशे में सोमवार सुबह पत्नी के हाथ-पैर बांध कर चाकू से वार कर दिया। जिसमें महिला के पैर सहित अनेक हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए।

अलवरAug 29, 2022 / 06:14 pm

Kamlesh Sharma

Husband stabs wife with knife, seriously injured in alwar

आरोपी पति

अलवर। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित चिकानी के समीप नाहरपुर गांव में शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने शराब के नशे में सोमवार सुबह पत्नी के हाथ-पैर बांध कर चाकू से वार कर दिया। जिसमें महिला के पैर सहित अनेक हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए और आंत तक फट गई। पेट व गर्दन पर बेरहमी से एक के बाद एक करीब 10 वार किए। बाद में उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से वार किए। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पांच डॉक्टरों की टीम ने महिला का ऑपरेशन कर जान बचाई। महिला अभी अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस के अनुसार नाहरपुर गांव निवासी दीपिका की शादी 13 साल पहले रतन सिंह ओड राजपूत निवासी हाजीपुर थाना नौगांवा के साथ हुई थी। दोनों के 8 साल का बेटा और 12 साल की बेटी है। दीपिका अपने पीहर नाहरपुर कला में अपने पति व बच्चों के साथ रहती है। पति रतन सिंह शराब का आदी है और इसको लेकर पत्नी दीपिका कई बार टोक चुकी थी। रविवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें

हौद में गिरे बच्चे को निकालने गए चार जनों की मौत, बच्चा सकुशल निकला

रतन दीपिका से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मारने की प्लानिंग की। इस कारण वह रात में सो भी नहीं पाया। सोमवार सुबह 4 बजे दीपिका अपने बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रही थी। इसी दौरान रतन आया और पत्नी के हाथ-पैर पलंग से बांध दिए। इसके बाद वह पत्नी के पेट व गर्दन पर चाकू से हमला करने लगा। इसके बाद प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। इस हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। हमले के बाद कमरे में खून ही खून बिखरा पड़ा था। यह खून बिस्तरों से बहकर फर्श पर आया गया।

यह भी पढ़ें

पापा घर आ जाऊं, मना किया तो नौमंजिला इमारत से कूदा

चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटी जागी
हमले के दौरान दीपिका चिल्लाने लगी। तभी पास सो रही 12 साल की बेटी आवाज सुनकर जागी। मां पर हमला होते देख वह घर से भागकर करीब 200 मीटर दूर मामा के घर पहुंची। मामा को घटना के बारे में बताया तो वे मौके पर पहुंचे। यहां दीपिका खून से सनी हुई गंभीर हालत में पड़ी थी। इस पर परिजन उसे अलवर के जिला हॉस्पिटल में ले गए। तब तक पति रतन फरार हो गया।

आंतें दो जगह से फट गई
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला की गर्दन, पेट व प्राइवेट पार्ट के आसपास चाकू के जख्म थे। आंतें दो जगह से फट गई थी। करीब 90 प्रतिशत से अधिक खून बह चुका था। महिला को अब तक 5 यूनिट खून चढ़ाया जा चुका है। जिला हॉस्पिटल में डॉ. योगेश उपाध्याय, डॉ. मनमोहन, डॉ रविंद्र, तेजेंद्र मलिक, नरेश यादव,प्रवीण शर्मा, मुकेश व मनीषा सहित अन्य स्टाफ ने ऑपरेशन किया है।

पति को शराब व जुआ की लत
दीपिका के भाई ने बताया कि उनका जीजा शराबी व जुआरी है। इसलिए वे अपनी बहन को पीहर में ले आए। यहां वह अपने पति के साथ रहने लगी। फिर भी पति ने जुआ व शराब नहीं छोड़ी। वह आए दिन दीपिका को शराब के लिए रुपए देने को परेशान करता रहा था। परिजनों का आरोप है कि उसे पैसे देने से मना किया तो वारदात को अंजाम दिया।

Hindi News / Alwar / शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पत्नी पर चाकू से वार, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो