Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए सबसे बड़ी आफत होती है। आपदा आने पर सबसे पहले किसान वर्ग प्रभावित होता है। इसी आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों की फसलों का बीमा किया जाएगा।
अलवर•Jul 25, 2023 / 01:42 pm•
Akshita Deora
अलवर. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए सबसे बड़ी आफत होती है। आपदा आने पर सबसे पहले किसान वर्ग प्रभावित होता है। इसी आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों की फसलों का बीमा किया जाएगा। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत आवेदन करवाए जा रहे हैं।
ये कर सकते हैं आवेदन : सहायक निदेशक कृषि (सांख्यिकी) एवं फसल बीमा योजना प्रभारी डा. अरविन्द सिंह ने बताया कि योजना में फसली ऋण लेने वाले किसान, गैर ऋणी किसान एवं बटाईदार किसान फसल बीमा करवा सकते हैं। बटाईदार किसान इसी जिले में रहते हों। जिले की परिधि में बटाई की भूमि मान्य होगी। गैर ऋणी किसान एवं बटाईदार किसान योजना में सम्मिलित होने के लिए खरीफ मौसम के लिए 31 जुलाई तक निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्य बैंक की शाखाओं, डाकघर एवं सीएससी के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं।
Hindi News / Alwar / फसल के लिए चाहिए मुआवजा तो जरूर कर लें ये काम