scriptजिले में जमकर बरसे मेघ…. देखें फोटो गैलेरी … | Patrika News
अलवर

जिले में जमकर बरसे मेघ…. देखें फोटो गैलेरी …

मालाखेड़ा. बालेटा रैबारी बास होकर नाहर शक्ति धार्मिक स्थल जाने वाले कच्चे मार्ग के बीच पडऩे वाली सूकडी नदी में बुधवार को भी पानी का तेज बहाव जारी रहा। कुछ लोग कम पानी समझकर बाइक निकालते नजर आए, लेकिन गहरा पानी होने के कारण बाइक बंद हो गई, जिसे धक्का देकर निकाला।
रियासतकाल के दौरान राजऋषि सवाई जयङ्क्षसह की ओर से निर्मित होदी के भवन वाले सिलीबेरी स्थित एनिकट में पानी की आवक से चादर चल रही है। यह पानी सूकड़ी नदी से होकर सिलीबेरी बांध पर जा रहा है। सूकड़ी नदी के बहाव में इस जल स्रोत का पानी मिलने पर उसका तीव्र वेग हो जाता है, जिससे बालेटा स्थित नवनिर्मित सिलीबेरी बांध का जल काफी क्षेत्र में भर गया। इससे सैकड़ों गांवों में जल स्तर बढऩे लगा है।

अलवरSep 05, 2024 / 12:37 am

Kailash

1/6
अलवर. शहर में रिमझिम बारिश।
2/6
मालाखेड़ा. सूकड़ी नदी में पानी बहाव के बीच बाइक निकालते युवक।
3/6
बालेटा स्थित नवनिर्मित सिलीबेरी बांध का जल काफी क्षेत्र में भर गया।
4/6
सकट। कस्बे में बारिश के बाद मुख्य सडक़ मार्ग पर बहता पानी।
5/6
कोटकासिम. कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों में जलभराव की समस्या हो गई।
6/6
भिवाड़ी. बाइपास पर जलभराव।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / जिले में जमकर बरसे मेघ…. देखें फोटो गैलेरी …

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.