17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मोत्सव के लिए सजा अकबरपुर बगीची वाला हनुमान मंदिर

अलवर. हनुमानजी के जन्मोत्सव के लिए अकबरपुर बगीचे वाला हनुमान मंदिर सज चुका है। शनिवार को जन्मोउत्सव पर यहां जिलेभर से श्रद्धालु आएंगे। मंदिर परिसर व बाहर पिछले कई दिनों से सजावट का दौर चल रहा है। एलईडी लाइट, फूलों का श्रृंगार, लड़ी-झालर लग रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह को आकर्षक रोशनी, फूलों, लड़ी-झालर के […]

2 min read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Apr 11, 2025

अलवर. हनुमानजी के जन्मोत्सव के लिए अकबरपुर बगीचे वाला हनुमान मंदिर सज चुका है। शनिवार को जन्मोउत्सव पर यहां जिलेभर से श्रद्धालु आएंगे। मंदिर परिसर व बाहर पिछले कई दिनों से सजावट का दौर चल रहा है। एलईडी लाइट, फूलों का श्रृंगार, लड़ी-झालर लग रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह को आकर्षक रोशनी, फूलों, लड़ी-झालर के साथ जीवंत झांकियां सजाई जा रही है। शुक्रवार को कारीगर व डेकोरेशन वाले यहां सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे थे। जन्मोत्सव पर मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कल निकलेगी ध्वज यात्रा

हनुमान सेवा मंडल की ओर से 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर 15वीं विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। जो केडलगंज से अकबरपुर बगीचे वाले हनुमान मंदिर पहुँचेगी। मंडल के संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि हनुमान भक्तों व मंडल सदस्यों के सहयोग से 15 साल से हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस बार भी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमे 551 ध्वजवाहक, 11 झांकी, 6 प्याऊ, 6 डीजे, रोहतक की बीन पार्टी, बैंड, नासिक ढोल, मथुरा का प्राचीन अखाड़ा, ताशा पार्टी, शिव अघोरी नृत्य के अलावा 21 सदस्य घटियाल पार्टी शामिल होगी। शोभायात्रा में इस बार बाहुबली हनुमान जी व भगवान भोलेनाथ की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र होंगी।

ध्वज पैदल यात्रियों व शोभायात्रा का होप सर्कस सहित विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया जाएगा। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा और त्रिपोलिया महादेव मंदिर के महंत पण्डित जितेंद्र खेड़ापति सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा शहर के केडलगंज से प्रारंभ होकर होपसर्कस,घंटाघर, कंट्रोल रूम, बस स्टैंड, गायत्री मंदिर रोड, लाल डिग्गी, घोड़ाफेर चौराहा होते हुए दोपहर बाद बगीची वाले हनुमान मंदिर अकबरपुर पहुँचेगी।

अखंड रामचरितमानस पाठ का हुआ समापन

गोयल ने बताया कि अकबरपुर स्थित हनुमान मंदिर में 7 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर 108 अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 24 दिसंबर 2024 से शुरू हुए 108 अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व 11 अप्रैल को हुआ। 108 रामचरितमानस पाठ के समापन पर हवन-यज्ञ कार्यक्रम हुआ। जिसमें यजमानो ने आहुतियां देकर क्षेत्र में सुख समृद्धि के लिए कामना की। हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को बगीची वाले हनुमान मंदिर में करीब 15 हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा।हवन के दौरान सुभाषचंद्र गुप्ता, आनंद लाल शर्मा, नरेश गुप्ता, अमीचन्द गुप्ता, निरंजन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।