थानाधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि रंजीत कुमार पुत्र शिवजी कुमार निवासी जानकी नगर जिला छपरा-बिहार ने रिपोर्ट कि उसका छोटा भाई संजीत कुमार (26) करीब तीन साल से एमआईए में ठेकेदार के जरिए सोनालैक पेंट्स फैक्ट्री में काम कर रहा था। 15 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे संजीत एयर कंप्रेशर के पाइप को मुंह में लेकर काम कर रहा था। इसी दौरान कंप्रेशर से उसके मुंह में हवा चली गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 16 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उधर, सामान्य अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी का कहना है कि पेट में हवा भरने के कारण बड़ी आंत में छेद होने से संजीत की मौत हुई है।