भिवाड़ी से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर होगा ग्रेटर भिवाड़ी ग्रेटर भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र और मौजूदा भिवाड़ी के बीच 50 से 60 किलोमीटर की दूरी होगी। ग्रेटर भिवाड़ी में खुशखेड़ा भिवाड़ी इन्वेस्टमेंट रीजन के 42 गांव और आसपास के क्षेत्र शामिल किए जाएंगे। ग्रेटर भिवाड़ी में विश्व स्तरीय सड़कें बनाई जाएंगी। ग्रेटर भिवाड़ी में घीलोठ, श्रीयानी, गूगल कोटा, फौलादपुर आदि क्षेत्र शामिल किए जाएंगे।
भिवाड़ी में नजर आ रही अपार संभावनाएं राजस्थान सरकार को भिवाड़ी में अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। सरकार भिवाड़ी से समीप सलारपुर में बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा कर चुकी है। यह औद्योगिक क्षेत्र 1250 करोड़ की लागत से तैयार होगा। 23 दिसंबर को भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि एनसीआर में होने के साथ डीएमआइसी का महत्वपूर्ण नोड होने के साथ दिल्ली के नजदीक होने के कारण भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। वहीं 7 जनवरी को उन्होंने प्रधानमंत्री से सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में डीएफसी रेलवे स्टेशन बनाने की भी मांग की थी। सरकार ने विश्वविख्यात कम्पनी टेस्ला को भिवाड़ी में प्लांट लगाने का न्योता दिया गया है।