अलवर

सरकार का निर्णय…नए जिले ही कराएंगे बोर्ड परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नवगठित जिले इस बार खुद ही बोर्ड परीक्षा कराएंगे। अलवर जिले के पास केवल पेपर व उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।

अलवरFeb 13, 2024 / 12:00 pm

jitendra kumar

सरकार का निर्णय…नए जिले ही कराएंगे बोर्ड परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नवगठित जिले इस बार खुद ही बोर्ड परीक्षा कराएंगे। अलवर जिले के पास केवल पेपर व उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि 23 व 24 फरवरी को बोर्ड के पेपर अलवर पहुंचेंगे। 25 फरवरी को पेपरों का बटवारा होगा। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी जिलों के पास होगी। उसी के मुताबिक उड़नदस्ते बनाए जाएंगे। अलवर जिले के पास अतिरिक्त उड़नदस्ते बनाने की जिम्मेदारी भी आ सकती है।
तीनों जिले में कक्षा 10 व 12 की परीक्षा के लिए 514 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूल शामिल हैं। केन्द्र पर जाने के लिए विद्यार्थियों को कोई रेलवे फाटक और हाइवे क्रॉस नहीं करना होगा।परीक्षा के लिए अलवर में 365, कोटपूतली-बहरोड़ में 152 (141 सरकारी स्कूल व 11 गैर सरकारी स्कूल ), खैरथल- तिजारा में 97 (सरकारी स्कूलों में 93 व गैर सरकारी स्कूलों में 4 ) केन्द्र बनाए गए हैं।

49 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे बोर्ड परीक्षा मेंकक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी और कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 17 दिन बाद यानी 29 फरवरी से होंगी। ये परीक्षाएं अप्रेल माह तक चलेंगी। विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन वर्तमान में बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 49 हजार 855 है। इसमें कक्षा 10 वीं में 26 हजार 976 और कक्षा 12 वीं में 22 हजार 879 विद्यार्थी हैं।
नए जिले बोर्ड परीक्षा खुद ही करवाएंगे। परीक्षा को लेकर स्थानीय स्तर पर सभी तैयारियां हो गई हैं।— रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।

Hindi News / Alwar / सरकार का निर्णय…नए जिले ही कराएंगे बोर्ड परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.