अलवर

Good News: आचार-संहिता हटते ही तोहफा, सरस डेयरी देगी दूध के ज्यादा दाम, जानें कब से मिलेगा लाभ

सरस डेयरी ने दूध खरीद मूल्य में 50 पैसे फैट की बढ़ोतरी की है। जानिए कब से मिलेगा लाभ।

अलवरJun 11, 2024 / 06:48 pm

Santosh Trivedi

अलवर. सरकार डेयरी ने आचार-संहिता हटते ही किसानों और पशुपालकों को तोहफा दिया है।

डेयरी ने दूध खरीद मूल्य में 50 पैसे फैट की बढ़ोतरी की है। चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि दूध की दरों में वृद्धि 11 जून 2024 से लागू होगी।

अब किसानों को 700 प्रति किलो फैट के स्थान पर 750 किलो प्रति फैट एवं पांच रुपए मुयमंत्री संबल योजना का अतिरिक्त दिया जाएगा। इस बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें

बढ़ गई चहल पहल, राजस्थान के किसानों को है झमाझम बारिश की उम्मीद

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर के लोग प्रतिदिन चख रहे 20 टन दशहरी आम का स्वाद, बिक रहा 50 से 60 रुपए किलो

Hindi News / Alwar / Good News: आचार-संहिता हटते ही तोहफा, सरस डेयरी देगी दूध के ज्यादा दाम, जानें कब से मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.