scriptछात्रों के लिए खुशखबरी, अब एक साथ ले पाएंगे डिप्लोमा और डिग्री, जानिए कब, कहां और कैसे? | Good News For Students In Diploma And Degree Can Be Taken Together In Rajasthan | Patrika News
अलवर

छात्रों के लिए खुशखबरी, अब एक साथ ले पाएंगे डिप्लोमा और डिग्री, जानिए कब, कहां और कैसे?

Diploma And Degree : सरकार की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ डिप्लोमा और माध्यमिक शिक्षा की अंकतालिका देने का प्रावधान किया गया है।

अलवरJun 15, 2023 / 11:51 am

Nupur Sharma

photo_2023-06-15_11-52-07.jpg

अलवर। Diploma And Degree : सरकार की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ डिप्लोमा और माध्यमिक शिक्षा की अंकतालिका देने का प्रावधान किया गया है। अब आईटीआई करने के साथ ही दो वर्षीय पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड की मार्कशीट साथ में मिलेगी। यानी डिप्लोमा के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण समझे जाएंगे। यदि उन्होंने पहले से ही यह कक्षाएं पास की हैं तो फिर दोहरा लाभ नहीं मिलेगा।


यह भी पढ़ें

NEET: जतिन ने नीट में हासिल की 43 वीं रैंक

आईटीआई प्रिंसिपल अजीत मीना ने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से एकीकृत पोर्टल एसएसओ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए राजकीय आईटीआई में प्रमाण- पत्र के आधार पर अधिकतम बोनस 40 अंक का प्रावधान है। वहीं दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की आयु 14 वर्ष या 14 से अधिक होना आवश्यक है। राज्य सरकार की ओर से महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क पूर्णतया नि:शुल्क है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।


यह भी पढ़ें

लॉ कॉलेज के 40 विद्यार्थी लोगों को दे रहे न्याय

इन विषयों में ले सकते हैं दाखिला: सरकारी आईटीआई में संचालित इलेक्ट्रीशिन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कोपा, कारपेन्टर, फाउण्ड्रीमैन, मशीनिष्ठ, मैकेनिक मोटर व्हीकल, प्लम्बर, स्टेनोग्राफी हिन्दी व अंग्रेजी, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, वेल्डर व वायरमैन ट्रेड में दाखिला ले सकते हैं।

https://youtu.be/vaQYw1kiWCI

Hindi News / Alwar / छात्रों के लिए खुशखबरी, अब एक साथ ले पाएंगे डिप्लोमा और डिग्री, जानिए कब, कहां और कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो