उधार के साढ़े पांच सौ रुपए मांगने पर की फायरिंग तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बानसूर ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के गांव होलावास मुख्य बस स्टैंड पर शुक्रवार रात्रि बदमाशों ने उधार के रुपए मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। एकाएक हुई फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, कोतवाल रविन्द्र कविया सहित क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बस स्टैंड पर मेडिकल की दुकान करने वाले कानूगो वाली जाटान निवासी लोकेश जाट ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि गांव होलावास निवासी श्रीराम मीणा रात को दुकान पर दवा लेने आया। पिछले साढ़े पांच रुपए मांगने पर रुपए नहीं देने की धमकी दी और देख लेने की बात कह कर चला गया। कुछ देर बाइक पर सवार श्रीराम मीणा, अंकित जाट एवं गिरुडी निवासी लाला यादव आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान पडौसी दुकानदार ने बीच बचाव किया तो श्रीराम मीणा ने दो राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड जमा हो गई। भीड़ को देखकर तीनों बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारम्भ कर दी है। इधर घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है।
बानसूर ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के गांव होलावास मुख्य बस स्टैंड पर शुक्रवार रात्रि बदमाशों ने उधार के रुपए मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। एकाएक हुई फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, कोतवाल रविन्द्र कविया सहित क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बस स्टैंड पर मेडिकल की दुकान करने वाले कानूगो वाली जाटान निवासी लोकेश जाट ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि गांव होलावास निवासी श्रीराम मीणा रात को दुकान पर दवा लेने आया। पिछले साढ़े पांच रुपए मांगने पर रुपए नहीं देने की धमकी दी और देख लेने की बात कह कर चला गया। कुछ देर बाइक पर सवार श्रीराम मीणा, अंकित जाट एवं गिरुडी निवासी लाला यादव आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान पडौसी दुकानदार ने बीच बचाव किया तो श्रीराम मीणा ने दो राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड जमा हो गई। भीड़ को देखकर तीनों बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारम्भ कर दी है। इधर घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है।