अलवर

गो तस्करों का दुस्साहस पुलिस व गोरक्षा दल पर बरसाई कांच की बोतलें

शाहजहांपुर ञ्च पत्रिका. क्षेत्र से पीकअप में शनिवार को गायें भरकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे गोस्तकरों को हरियाणा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने गोस्तकरी के आरोपी अलवर के अलापुर निवासी सैकुल और मिर्जापुर निवासी जाकिर को गिरफ्तार कर गोवंश से भरी पिकअप बरामद कर लिया।

अलवरFeb 13, 2022 / 09:04 pm

Kailash

गो तस्करों का दुस्साहस पुलिस व गोरक्षा दल पर बरसाई कांच की बोतलें

शाहजहांपुर ञ्च पत्रिका. क्षेत्र से पीकअप में शनिवार को गायें भरकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे गोस्तकरों को हरियाणा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने गोस्तकरी के आरोपी अलवर के अलापुर निवासी सैकुल और मिर्जापुर निवासी जाकिर को गिरफ्तार कर गोवंश से भरी पिकअप बरामद कर लिया।
बावल के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली कि एक पिकअप में गो-तस्कर गाय भरकर कोटपूतली से मेवात की ओर ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर गोरक्षा दल की टीम ने पावटी बांध पर गांव दाधिया की ओर से आ रही पिकअप को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने गति बढ़ा दी। गोरक्षा दल की टीम ने कांटा लगा कर पिकअप के टायर पंक्चर कर दिए। इसके बाद भी गो-तस्कर पिकअप को भगाते रहे। गोरक्षा दल के सदस्यों एवं पुलिस ने पीछा किया तो गोस्तकरों ने उन पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। टायर पंक्चर होने पर गो-तस्करों ने गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया, दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप से तीन गायों को मुक्त करा गोशाला भेज दिया।
उधार के साढ़े पांच सौ रुपए मांगने पर की फायरिंग

तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बानसूर ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के गांव होलावास मुख्य बस स्टैंड पर शुक्रवार रात्रि बदमाशों ने उधार के रुपए मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। एकाएक हुई फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, कोतवाल रविन्द्र कविया सहित क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बस स्टैंड पर मेडिकल की दुकान करने वाले कानूगो वाली जाटान निवासी लोकेश जाट ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि गांव होलावास निवासी श्रीराम मीणा रात को दुकान पर दवा लेने आया। पिछले साढ़े पांच रुपए मांगने पर रुपए नहीं देने की धमकी दी और देख लेने की बात कह कर चला गया। कुछ देर बाइक पर सवार श्रीराम मीणा, अंकित जाट एवं गिरुडी निवासी लाला यादव आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान पडौसी दुकानदार ने बीच बचाव किया तो श्रीराम मीणा ने दो राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड जमा हो गई। भीड़ को देखकर तीनों बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारम्भ कर दी है। इधर घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है।

Hindi News / Alwar / गो तस्करों का दुस्साहस पुलिस व गोरक्षा दल पर बरसाई कांच की बोतलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.