अलवर

घी से भरा टैंकर पलटा, बर्तनों में भरने के लिए टूट पड़े लोग, सड़क पर लगा जाम

भिवाड़ी थाना फेज तृतीय के आगे गुरुवार सुबह वेजीटेबल घी से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा वेजीटेबल घी भी सडक़ पर बिखर गया।

अलवरOct 12, 2023 / 06:39 pm

Kamlesh Sharma

भिवाड़ी थाना फेज तृतीय के आगे गुरुवार सुबह वेजीटेबल घी से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा वेजीटेबल घी भी सडक़ पर बिखर गया।

अलवर। भिवाड़ी थाना फेज तृतीय के आगे गुरुवार सुबह वेजीटेबल घी से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा वेजीटेबल घी भी सडक़ पर बिखर गया। सडक़ पर टैंकर पलटने और घी गिरने से एक तरफ का रास्ता जाम हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सुबह फैक्ट्री के लिए निकले लोग रास्ते में फंस गए, वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आए। दोनों तरफ का ट्रैफिक एक सडक़ पर आ गया। वहीं वेजीटेबल घी सडक़ पर गिर जाने से आसपास के ग्रामीण, रेहड़ी, ठेली और दुकानदार बड़े-बड़े बर्तन लेकर आ गए।

कुछ लोग तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में ड्रम रखकर ले आए और सडक़ से घी को भरकर ले गए। यह नजारा काफी देर तक चलता रहा। बाद में पुलिस ने टैंकर को क्रेन की मदद से हटवाकर रास्ता खुलवाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता साफ हुआ।

यह भी पढ़ें

रिफाइण्ड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने वालों में मची होड़

Hindi News / Alwar / घी से भरा टैंकर पलटा, बर्तनों में भरने के लिए टूट पड़े लोग, सड़क पर लगा जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.