अलवर

कलक्टर की कार रोक छात्राओं ने कहा, सर हमारी फीस कम करा दो

जिला कलक्टर सर, छात्रावास में हम मध्यवर्गीय परिवार की लड़कियां रहती हैं। छात्रावास की फीस बिना सोचे समझे बढ़ा दी गई है जिसे आप कम कराइए तो अच्छा होगा। यह आपका हमारे ऊपर बहुत बड़ा अहसान होगा। यह निवेदन जीडी कॉलेज की छात्राओं ने जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की कार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं […]

अलवरJul 27, 2016 / 08:42 pm

जिला कलक्टर सर, छात्रावास में हम मध्यवर्गीय परिवार की लड़कियां रहती हैं। छात्रावास की फीस बिना सोचे समझे बढ़ा दी गई है जिसे आप कम कराइए तो अच्छा होगा। यह आपका हमारे ऊपर बहुत बड़ा अहसान होगा।
यह निवेदन जीडी कॉलेज की छात्राओं ने जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की कार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने रोक लिया। जिला कलक्टर यहां सेनिटरी नेपकिन मशीन का उद्घाटन करने के बाद वापस जा रहे थे।
जिला कलक्टर को छात्राओं ने ज्ञापन दिया और छात्रावास की फीस को कम करने की अपील की। जिला कलक्टर ने इस मामले में शीघ्र ही प्राचार्य से बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार छात्राओं ने एबीवीपी की ओर से शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल से मिल उन्हें इस बाबत ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री प्रीतम यादव ने बताया कि इस अवसर पर छात्रा सुनीता, दीपिका, मंजू, पूजा, रजनी, वर्षा, दिव्या, खुशबु और आंचल उपस्थित थे। एबीवीपी की जिला छत्रा प्रमुख लता भोजवानी ने बताया कि जीडी कॉलेज में छात्रासास की फीस 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई थी। एबीवीपी के विरोध के कारण अब यह फीस 8 हजार रुपए कर दी गई है जिसे और कम किया जाना चाहिए।
अधिक फीस नहीं बढ़ाई


ज्योति सिन्हा प्राचार्य जीडी कॉलेज अलवर ने बताया कि छात्रावास की फीस पहले 10 हजार थी जिसे घटाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है। महंगाई और व्यवस्थाओं को देखते हुए यह फीस अधिक नहीं बढ़ाई गई है।

Hindi News / Alwar / कलक्टर की कार रोक छात्राओं ने कहा, सर हमारी फीस कम करा दो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.