अलवर

वारदात के लिए गैंगस्टर जेल से ही देता था पत्नी लेडी डॉन मनीषा को निर्देश, पूछताछ में हुआ खुलासा

होटल पर रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग घटना में पुलिस रिमांड पर चल रही गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

अलवरDec 03, 2024 / 03:52 pm

Kamlesh Sharma

Lady Don Manisha Chaudhary

नीमराणा (अलवर)। होटल पर रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग घटना में पुलिस रिमांड पर चल रही गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अधिकारी फायरिंग की घटना को लेकर लगातार मनीषा से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में सामने आया है कि गैंगस्टर अपनी पत्नी मनीषा को वारदात के लिए जेल से निर्देश देता था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा की भौंडसी जेल में बन्द गैंगस्टर कौशल चौधरी से मिलने के दौरान वह पत्नी लेडी डॉन मनीषा चौधरी को रंगदारी, फायरिंग करवाने को लेकर दिशा निर्देश के साथ ही जानकारी साझा करता था। इसके बाद मनीषा चौधरी विदेश में बैठे भाई सौरभ गाडोली से जंगी एप के माध्यम से जानकारी साझा करती और उसके बाद विभिन्न जगहों पर व्यापारियों को रंगदारी मांगने के लिए धमकी देने के लिए बदमाशों को भेजने व उन्हें हथियार मुहैया करवाए जाते थे। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर की पत्नी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के लिए गैंग के अन्य बदमाशों से जंगी एप के माध्यम से ही बातचीत करती थी। इसके बाद बदमाशों को रैकी करवाने, फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का कार्य करती थी।
यह भी पढ़ें

जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी बोतल, एक ही परिवार के 9 जने झुलसे, गांव से लेकर अस्पताल तक मची चीख-पुकार

बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर

सितंबर माह में हुई फायरिंग की घटना के बाद भी नीमराणा पुलिस के साथ ही गैंगस्टर टास्क फोर्स होटल में फायरिंग करने वाले दोनों इनामी बदमाशों लुधियाना निवासी पुनीत शर्मा व नरेंद्र उर्फ लाली को नहीं पकड़ पाई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एनआईए से लेकर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान पुलिस ने लाखों रुपए का इनाम रखा हुआ है। बदमाश हत्या, फायरिंग, रंगदारी सहित कई गंभीर मामलों में पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे है।
यह भी पढ़ें

ये क्या हो गया हमारे शहर की बेटियों को… खुले में फूंकती हैं चरस-गांजा, सोशल मीडिया पर दिखाती हैं टशन

गैंगस्टर की पत्नी मनीषा चौधरी को फायरिंग मामले में सोमवार को कोर्ट में पेश किया है। जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मनीषा से मामले में कई जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Alwar / वारदात के लिए गैंगस्टर जेल से ही देता था पत्नी लेडी डॉन मनीषा को निर्देश, पूछताछ में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.