हत्या की धमकी भी दी महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी युवकों ने जाते समय वीडियो वायरल करने की धमकी दी, इसके साथ ही उसके पति की हत्या करने की धमकी भी दे डाली। उन्होंने बदमाशों की धमकी के डर से 5-6 दिनों तक मामला दर्ज नहीं कराया। लेकिन बदमाश अब उसके पति को रोजाना फोन पर हत्या और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी युवक आपस में एक-दूसरे का नाम छोटे लाल उर्फ सचिन, जीतू व अशोक बोल रहे थे। इसमें छोटेलाल गुर्जर गांव राणा थाना बानसूर व अशोक गुर्जर बानसूर का रहने वाला है। वहीं पीडि़ता के पति ने बताया कि बदमाश उन्हें टीले के दूसरी ओर 100 फीट गहरे नाले में ले जाकर उसके साथ मारपीट की व करीब ढ़ाई घंटे उसकी पत्नी के साथ हैवानियत की।