अलवर

व्यापारी को अगवा कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

मोबाइल ठीक करवाने के बहाने की थी व्यापारी की रैकीदो गाड़ी,तीन हथियार व पांच कारतूस बरामद

अलवरAug 17, 2021 / 02:43 am

Pradeep

व्यापारी को अगवा कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

अलवर. बहरोड़ क्षेत्र के अलवर रोड पर 11 जुलाई को कल्याणपुरा गांव के पास बर्डोद निवासी मोबाइल दुकानदार मुरारीलाल पुत्र बाबूलाल का अपहरण कर उसके साथ मारपीट व दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है।
भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने सोमवार शाम पांच बजे बहरोड़ पुलिस थाने में बताया कि 11 अगस्त को बर्डोद निवासी दुकानदार मुरारीलाल वर्मा के साथ अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर दस लाख रुपए फिरौती मांगी थी और उसके साथ कपड़े निकालकर मारपीट की थी। पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को बताया था कि वह मुख्य चौराहे पर अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था और उसे राजकीय कॉलेज के पास गाड़ी में ले गए और कोटपूतली,चौमू,जयपुर से दूसरे दिन शाहजहांपुर में बैंक की डुप्लीकेट पासबुक बनवाकर व नेट बैंकिंग, पे फोन व अन्य माध्यमों से करीब डेढ़ लाख रुपए लिए थे तथा 13 अगस्त को दुकानदार को नेशनल हाइवे पर कांकरदोपा गांव के पास छोड़ गए थे। इसके बाद व्यापारी ने 13 अगस्त की रात पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में हाइवे व टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर व स्थानीय इंटेलीजेंस की सहायता से बदमाशों व गाडिय़ों की जांच पड़ताल कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर चार आरोपियों खापरिया निवासी जोगेंद्र यादव पुत्र पप्पू सिंह,रामपुरा उडिना नारनोल निवासी चंद्रशेखर उर्फ मोन्टी पुत्र वीरेंद्र,महावीर चौक नारनोल हरियाणा निवासी पवन सैनी पुत्र उमेशचन्द तथा सरुण्ड जयपुर ग्रामीण निवासी तेजपाल पुत्र बजरंगसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बोलोरो, एक गाड़ी,एक मोडिफाइड पिस्टल,एक पिस्टल व एक देशी कट्टा,पांच कारतूस तथा लूटी गई रकम को बरामद किया है।
इनके पास से तीन हथियार,दो गाड़ी,पांच कारतूस व लूटी गई रकम को बरामद किया है।

मोबाइल फोन ठीक करवाने के बहाने की व्यापारी की रैकी
एसपी जोशी ने बताया कि आरोपियों चंद्रशेखर उर्फ मोन्टी, जोगेंद्र,पवन सैनी व तेजपाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोंटी ने व्यापारी मुरारीलाल को दुकान पर मोबाइल फोन ठीक करवाने के साथ ही उसके आठ नो अगस्त को रैकी की थी। जिसके बाद उसके अपहरण की कहानी रची और घटना को अंजाम दिया।

दर्ज है एक दर्जन से अधिक मामले
एसपी जोशी ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर नीमराणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था, इसके खिलाफ नारनोल हरियाणा में 11 मामले दर्ज है तथा आरोपी जोगेंद्र के खिलाफ नारनोल शहर व सदर में चार मामले दर्ज है।

Hindi News / Alwar / व्यापारी को अगवा कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.