अलवर

अलवर में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ विदेशी नागरिक, ठग पत्नी से करवाता था फोन

गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के एक युवक की न्यूड वीडियो बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ठगों को करीब 10 हजार डॉलर भी ट्रांसफर कर दिए।

अलवरDec 16, 2024 / 06:43 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक फोटो

अलवर। गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के एक युवक की न्यूड वीडियो बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ठगों को करीब 10 हजार डॉलर भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी वे धमकी देते रहे तो पीड़ित ने पुलिस को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस 30 मिनट में ठगों के ठिकाने पर भी पहुंच गई, लेकिन वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

यूं सामने आया मामला

गोविंदगढ़ थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि पंजाब मूल के विदेशी नागरिक के साथ थाना क्षेत्र के साइबर ठगों की ओर से साइबर ठगी की जा रही थी। जिस नंबर से ब्लैकमेल किया जा रहा था, उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान व बाडे पर पहुंची। यहां मकान मालिक को तलाशी के लिए नोटिस देने से पहले ही दो लड़के निर्माणाधीन मकाने के पास से खेतों की ओर बने रास्ते से भाग गए। मकान के चौक में पहुंचे तो दो महिलाएं मोबाइल को गेट के पास फेंककर उनके पीछे-पीछे भाग गईं। पुलिस ने उनका पीछा किया तो खेतों में खड़ी फसलों में छिपकर भागने में सफल हो गए।
यह भी पढ़ें

सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट और कार्ड के जरिए ठग लगा रहे चूना, साइबर ठगी से यूं बचें

इनके खिलाफ किया मामला दर्ज

साइबर ठग साहिल पुत्र फकरुदीन मेव, वकील खां पुत्र फकरुदीन मेव, बसमीना पत्नी फकरुदीन मेव व मकूनत पत्नी वकील खां मेव सभी निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पत्नी से करवाता था फोन

पुलिस ने बताया कि साइबर ठग विदेशी नागरिक को अपनी पत्नी से फोन करवा रहा था। जो बार-बार उसे फोन कर पैसे डालने के लिए कह रही थीं और पैसे नहीं डालने पर पुलिस कंप्लेंट और वीडियो ग्रुप में वायरल करने के लिए कह रही थी। जब्त किए गए मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे पर ब्लैक टेप लगी हुई थी, जिससे कि विदेशी नागरिक कॉल करें तो उनका चेहरा नजर नहीं आए और वह बैक कैमरा चालू कर सके। पुलिस के अनुसार साइबर ठग की ओर से मीनाक्षी शर्मा के नाम से फेक आईडी बनाई थी।

Hindi News / Alwar / अलवर में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ विदेशी नागरिक, ठग पत्नी से करवाता था फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.