
अलवर बस स्टैण्ड पर नकाबपोश बदमाशों ने कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, इतने लाख नकदी पर थी नजर, जानिए पूरा घटनाक्रम
केन्द्रीय बस स्टैण्ड के मस्त्य नगर आगार कार्यालय में रविवार रात बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर कैशियर से कैश लूटने का प्रयास किया। रोडवेज कर्मचारियों के आने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही बदमाशों को पकडऩे के लिए शहर में नाकेबंदी भी कराई गई।
पुलिस ने बताया मत्स्य नगर आगार कार्यालय में रविवार रात करीब 8.30 बजे पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आए। इनमें से एक बदमाश ने कार्यालय परिसर में तैनात गार्ड नंदलाल के कनपटी पर पिस्टल तान दी। इसके बाद दो बदमाश अंदर घुसे और कैश जमा कर रहे कैशियर प्रहलाद को पिस्टल दिखाते हुए कमरे का दरवाजा खोलने और पूरा कैश हवाले करने की बात कही। कैशियर ने दरवाजा खोलने और कैश देने से मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने चार राउण्ड फायर कर दिए। गोली दीवार में जाकर लगी। इतने में ही रोडवेज के तीन-चार परिचालक कैश जमा कराने आ गए। परिचालकों को देख बदमाश घबरा गए और वहां से भाग छूटे। रोडवेज परिचालक पूरी घटना को समझ पाते इससे पहले ही तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। कैशियर व परिचालकों ने घटना की सूचना रोडवेज प्रबंधन और बस स्टैण्ड चौकी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के बारे में जानकरी लेते हुए घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस देर रात तक बदमाशों की तलाश में जुटी रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
मौके पर कारतूस व मैग्जीन मिले
फायरिंग के बाद हड़बड़ाहट में भागते समय बदमाशों के पास से एक पिस्टल की मैग्जीन व एक जिंदा कारतूस गिर गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार्यालय परिसर में मैग्जीन व कारतूस पड़े हुए थे। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस को मौके से गोली के तीन खाली खोल भी मिले हैं। जांच में पुलिस को दीवार में गोली के दो निशान मिले।
दो बदमाशों ने नकाब और एक ने हेलमेट पहना हुआ था
वारदात को अंजाम देने आए तीनों बदमाशों में से दो बदमाशों ने चेहरे पर मंकी कैप पहनी हुई थी तथा एक बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था। तीनों बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। तीनों बदमाश अलवर की स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे।
मोबाइल छीना
वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने कार्यालय परिसर टिकट मशीन लेने आए दिल्ली जाने वाली बस के परिचालक की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसका मोबाइल छीन ले गए। भागते समय बदमाश मनुमार्ग स्थित एक दुकान के समीप मोबाइल को फेंक गए। पुलिस ने जब परिचालक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वह मनुमार्ग निकली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार से पूछताछ की और मोबाइल बरामद कर लिया।
पांच राउण्ड फायर किए
बदमाशों ने पिस्टल से चार राउण्ड कार्यालय के अंदर फायर किए तथा भागते हुए भी एक राउण्ड हवाई फायर किया।
नकदी के बारे में थी जानकारी
बदमाशों ने जिस तरीके से वारदात को अंजाम उससे लगता है कि बदमाशों को इस बात की जानकारी थी कि मत्स्य नगर आगार कार्यालय के कैशियर रूम में मोटा कैश रखा हुआ है।
तीन नकाबपोश बदमाशों ने केन्द्रीय बस स्टैण्ड के मस्त्य नगर आगार में फायरिंग करते हुए कैश लूटने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वारदात में सफल नहीं हो सके। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से एक मैग्जीन व कारतूस पुलिस को मिला है। बदमाशों की तलाश के लिए सघन नाकेबंदी कराई जा रही है।
- देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अति. पुलिस अधीक्षक, अलवर।
Published on:
10 Dec 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
