अलवर

अलवर में करीब 1 घंटे सेवन सिस्टर पक्षियों की हुई भिड़ंत, एक-दूसरे पर टूट पड़े दो गुट, देखें तस्वीरें

अलवर में सेवन सिस्टर्स पक्षियों के दो गुटों की भिड़ंत हुई।

Jun 23, 2018 / 10:05 am

Prem Pathak

1/6

सेवन सिस्टर्स के नाम से मशहूर जंगल बैबलर पक्षी के दो गुटों की अलवर में भिड़ंत हो गई।

2/6

दोनों गुटों के बीच करीब 1 घंटे तक जोरदार लड़ाई चली।

3/6

एक-दूसरे पर वार करते जंगल बैबलर पक्षी।

4/6

वहां मौजूद लोगों ने कई बार इन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन यह थोड़ी दूर जाकर फिर से लडऩे लगी।

5/6

लड़ाई करते जंगल बैबलर के दो गुट।

6/6

जंगल बैबलर पक्षियों के गुट अक्सर लड़ाई करते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / अलवर में करीब 1 घंटे सेवन सिस्टर पक्षियों की हुई भिड़ंत, एक-दूसरे पर टूट पड़े दो गुट, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.