अलवर

खरीफ की फसल कर रहे तैयार, रबी की बुवाई में भी जुटने लगे किसान

क्षेत्र में मानसूनी सीजन में अच्छी बारिश होने से एनिकट, जोहड़ों में पानी की अच्छी आवक हुई है

अलवरSep 30, 2024 / 12:34 am

Ramkaran Katariya

सकट. कस्बा सहित आसपास के गांवों के किसान इन दिनों खेतों में तैयार खरीफ की फसल मक्का, बाजरा, ज्वार, तिल को काटकर तैयार कर रहे हैं। साथ ही रबी की फसल सरसों, चना की बुवाई के लिए खेतों को ट्रैक्टर से जुताई कर तैयार करने में जुटने लगे हैं।
किसानों ने बताया कि इस साल क्षेत्र में मानसूनी सीजन में अच्छी बारिश होने से एनिकट, जोहड़ों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जिससे भूमिगत जलस्तर में इजाफा होने से कई वर्षों से पानी के अभाव में सूखे कुएं व बोरिंग में पानी जल स्तर बढ़ गया। खेतों में भी नमी बनी हुई है। जिससे फसलों की बुवाई आसानी से हो सकेगी।

Hindi News / Alwar / खरीफ की फसल कर रहे तैयार, रबी की बुवाई में भी जुटने लगे किसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.