scriptचार दिवसीय भर्तृहरि बाबा का लक्खी मेला : भर्तृहरि मेला शुरू, दूरदराज से आ रहे श्रद्धालु | Fair of Bhartruhari Baba in alwar | Patrika News
अलवर

चार दिवसीय भर्तृहरि बाबा का लक्खी मेला : भर्तृहरि मेला शुरू, दूरदराज से आ रहे श्रद्धालु

मेले में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु़ओं का सहयोग करें। मेला मजिस्ट्रेट महावीर प्रसाद ने साफ-सफाई व मेले में व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की।

अलवरAug 28, 2017 / 01:49 pm

Prem Pathak

Fair of Bhartruhari Baba in alwar

Fair of Bhartruhari Baba in alwar

मालाखेड़ा. अलवर .


लोक देवता बाबा भर्तृहरि बाबा का चार दिवसीय लक्खी मेले का रविवार को महंत बाबा बैंतनाथ ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव ने कहा कि अलवर की पहचान भर्तृहरि बाबा के मेले से होती है। मेले में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु़ओं का सहयोग करें। मेला मजिस्ट्रेट महावीर प्रसाद ने साफ-सफाई व मेले में व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की। मेला उद्घाटन के अवसर पर रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा, सरपंच सुमन सुआलाल गुर्जर, प्रेम पटेल, महेश पटेल, घनश्याम खेड़ापति, तुलसी दास नावलियां, रामहेत गुर्जर, बनवारी लाल गुर्जर, कानाराम मीणा, सौदान, रत्तीराम, कैलाश गुर्जर, भविन्द्र पटेल, कल्याण सहाय, सरदारा राम, रत्तिराम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सजने लगी प्याऊ व भण्डारे


भर्तृहरि मेले में दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व लोगों की ओर से ठंडे, मीठे जल की प्याऊ लगाने का काम प्रारंभ हो चुका है। वहीं मार्गों में लोग भण्डारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं।
ये रही पार्किंग व्यवस्था


मेले में रोडवेज बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था मेला स्थल से दो किमी दूर तथा निजी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मेला स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर की गई है।
भजन गाते आ रहे भक्त


भर्तृहरि बाबा के मेले में क्षेत्र के प्रत्येक मार्गों से श्रद्धालुओं आने का सिलसिला शुरू हो गया। मेले में श्रद्धालु दलों में भर्तृहरि बाबा के भजन गाते हुए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा राज्य सहित अन्य राज्यों से भी साधु-संतों का आने सिलसिला जारी है। मेले में कई श्रद्धालु दण्डौती देते हुए पहुंच रहे हैं।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था


मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि लक्खी मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेले में पहले दिन १३० पुलिसकर्मी, ७० आरएसी के जवान तथा दस सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पाण्डूपोल हनुमान मेले का शुभारंभ आज

टहला. जन-जन की श्रद्धा व आस्था के प्रतीक पाण्डूपोल हनुमान लक्खी मेले का सोमवार सुबह सवा नौ बजे शुभारंभ किया जाएगा। मेला अधिकारी थानागाजी एसडीएम कैलाश चन्द शर्मा ने रविवार का मेले की तैयारी का जायजा लिया। मेला स्थल पर प्रसादी व मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। मेले में प्लास्टिक पोलीथिन के उपयोग पर रोक लगाई। मेले में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि मौजूद रहेगें। मेला कमेटी की तरफ से मन्दिर को भव्य से सजावट की गई। पाण्डूपोल हनुमान मंदिर के मंहत रणत भंवर व पं. ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में १६ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जो मेले की गतिविधियों पर नजर रखेगें।
मेले में होंगे कई कार्यक्रम


मेले में भजन सत्संग कार्यक्रम व भण्डारे में प्रसाद वितरण होगा। सोमवार रात्रि 7.15 बजे आरती कार्यक्रम होगा, इसके बाद रात्रि में भजन सत्संग कार्यक्रम होंगे। रात्रि 12 बजे महाआरती कार्यक्रम होगा। मंगलवार को सुबह १० बजे से मंदिर परिसर मेंं पं. रणत भंवर संगीतमय धुन में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। दोपहर12 बजे में हनुमान जी की श्रृगांर आरती, भोग आरती कार्यक्रम होंगे।
रात्रि में शास्त्री संगीत कार्यक्रम में हनुमान महिमा का गुणगान किया जाएगा। बुधवार सुबह 4 बजे की आरती के बार मेले का समापन होगा।शनिवार को गणेश पूजन व रामचरित मानस पाठ हुआ। समापन पर रविवार को भण्डारे का आयोजन किया गया। पाण्डूपोल में शनिवार से ही श्रद्धालु आने शुरु हो गए। रविवार को भी तक सरिस्का गेट, टहला गेट, व सीलीबेरी गेट से पर श्रद्धालु की भीड़ रही।

Hindi News / Alwar / चार दिवसीय भर्तृहरि बाबा का लक्खी मेला : भर्तृहरि मेला शुरू, दूरदराज से आ रहे श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो