अलवर

पांडुपोल हनुमान मंदिर में मेले का आगाज आज, कल रहेगा मुख्य मेला

दिल्ली के फूलों से होगा हनुमानजी का शृंगार, श्रद्धालु पहुंचने लगे

अलवरSep 18, 2023 / 12:55 am

Rajendra Banjara

अलवर. पाण्डुपोल हनुमान मंदिर में की गई सजावट।

अलवर. ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर में मंगलवार को लक्ख मेला भरेगा। मेले के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह- जगह पर पानी की प्याऊ व भंडारे लगाए जाएंगे। लक्खी मेले के लिए पांडुपोल हनुमान मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया हैं। साथ ही दिल्ली से कई ङ्क्षक्वटल गुलाब, मोगरा, हजारा आदि के फूल मंगवाए गए हैं जिससे पांडुपोल हनुमान का श्रृंगार किया जाएगा।
मेले का विधिवत आगाज आज: मंदिर के महंत बाबूबाल शर्मा ने बताया कि मेले का विधिवत उदघाटन 18 सितंबर को सुबह होगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर व क्षेत्र के एसडीएम मौजूद रहेंगे। पाण्डुपोल हनुमानजी की ज्योत देखकर आरती की जाएगी और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत 16 सितंबर को मंदिर में रामायण पाठ प्रारंभ हुआ, जिसका समापन रविवार को हुआ। श्रद्धालुओं ने बारी बारी से रामायण पाठ किया। इस अवसर पर भंडारा भी हुआ। समापन के दौरान मेला कमेटी के पदाधिकारी व भक्त मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उमरी तिराहा से बूढ़े हनुमानजी तक रोड पर रोशनी की गई है। मेला कमेटी की ओर से पानी, बिजली व सफाई की व्यवस्था की गई है।
मंदिर में लगाए गए हैं कैमरे
मंदिर कमेटी की ओर से पांडुपोल मेले में भक्तों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसके चलते मंदिर परिसर में करीब 16 कैमरे लगाए गए हैं। जिससे चारों तरफ निगरानी रखी जाएगी।
मन्नत पूरी होने पर भक्त करते हैं सवामणी : पांडुपोल हनुमानजी के प्रति लोगों में बड़ी मान्यता है। यहां दूर- दूर से श्रद्धालु दर्शन व मनोकामना के लिए आते हैं। मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में भंडारा व सवामणी का आयोजन किया जाता है। रविवार को हरियाणा से आए भक्तों ने पांडुपोल हनुमानजी मंदिर परिसर में भंडारा हुआ।
समिति देगी नि:शुल्क उपचार की सेवा
समाज सेवा परिषद समिति की ओर से पाण्डुपोल हनुमान मन्दिर में 17 से 19 सितंबर तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में समिति की ओर से खोया पाया केन्द्र, प्याऊ, प्राथमिक उपचार के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा, जूता चप्पल रखने की सुविधा एवं वॉलिन्टर का कार्य किया जाएगा। शिविर में समिति के संस्थापक जगदीश पंचोली, वीरेश यादव, जगदीश सैनी, राजकुमार सैनी, पार्षद रमेश चन्द सैनी एवं कृष्ण लाल खत्री आदि मौजूद रहेंगे।
भजनों की बहेगी गंगा
मेले के दौरान सोमवार व मंगलवार की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन मंडलियों और ग्रामीणों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए राजगढ़ सहित अन्य जगहों से भजन मंडलियां मंदिर में पहुंच गई है।
पांडुपोल मेले में लगाई 80 बसें, पुलिस इंतजाम भी रहे चाक-चौबंद

रोडवेज प्रशासन की ओर से पांडुपोल मेले में श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने के लिए 80 बसें लगाई गई हैं। इन बसों में किराए में 50 फीसदी छूट के साथ श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा दी गई है। वहीं, मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे। पांडुपोल मेले में जाने के लिए अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ शुरू हो गई। श्रद्धालु यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए मत्स्य नगर आगार की ओर से बसों का संचालन किया गया। मत्स्य नगर डिपो के मैनेजर ट्रैफिक यश प्रधान ने बताया कि मेले में कुल 80 रोडवेज बसें लगाई हैं। जिनमें अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से उमरी तिराहे के लिए 45 और सरिस्का गेट से उमरी तिराहे के लिए 35 बसें लगाई गई हैं। पहले दिन रविवार को मेलार्थियों की भीड़ के अनुसार बसों का संचालन किया गया। मेलार्थियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। वहीं, एएसपी ग्रामीण सुरेश कुमार खींची ने बताया कि पांडुपोल मेले में सुरक्षा इंतजामों में 550 पुलिसकर्मी लगाए हैं। मेला स्थल से लेकर मार्ग में जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। रविवार को पहले दिन मेला शांतिपूर्ण तरीके से चला।

Hindi News / Alwar / पांडुपोल हनुमान मंदिर में मेले का आगाज आज, कल रहेगा मुख्य मेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.