समाज सेवा परिषद समिति की ओर से पाण्डुपोल हनुमान मन्दिर में 17 से 19 सितंबर तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में समिति की ओर से खोया पाया केन्द्र, प्याऊ, प्राथमिक उपचार के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा, जूता चप्पल रखने की सुविधा एवं वॉलिन्टर का कार्य किया जाएगा। शिविर में समिति के संस्थापक जगदीश पंचोली, वीरेश यादव, जगदीश सैनी, राजकुमार सैनी, पार्षद रमेश चन्द सैनी एवं कृष्ण लाल खत्री आदि मौजूद रहेंगे।
भजनों की बहेगी गंगा
मेले के दौरान सोमवार व मंगलवार की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन मंडलियों और ग्रामीणों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए राजगढ़ सहित अन्य जगहों से भजन मंडलियां मंदिर में पहुंच गई है।
मेले के दौरान सोमवार व मंगलवार की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन मंडलियों और ग्रामीणों की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए राजगढ़ सहित अन्य जगहों से भजन मंडलियां मंदिर में पहुंच गई है।
पांडुपोल मेले में लगाई 80 बसें, पुलिस इंतजाम भी रहे चाक-चौबंद रोडवेज प्रशासन की ओर से पांडुपोल मेले में श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने के लिए 80 बसें लगाई गई हैं। इन बसों में किराए में 50 फीसदी छूट के साथ श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा दी गई है। वहीं, मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे। पांडुपोल मेले में जाने के लिए अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ शुरू हो गई। श्रद्धालु यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए मत्स्य नगर आगार की ओर से बसों का संचालन किया गया। मत्स्य नगर डिपो के मैनेजर ट्रैफिक यश प्रधान ने बताया कि मेले में कुल 80 रोडवेज बसें लगाई हैं। जिनमें अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से उमरी तिराहे के लिए 45 और सरिस्का गेट से उमरी तिराहे के लिए 35 बसें लगाई गई हैं। पहले दिन रविवार को मेलार्थियों की भीड़ के अनुसार बसों का संचालन किया गया। मेलार्थियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। वहीं, एएसपी ग्रामीण सुरेश कुमार खींची ने बताया कि पांडुपोल मेले में सुरक्षा इंतजामों में 550 पुलिसकर्मी लगाए हैं। मेला स्थल से लेकर मार्ग में जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। रविवार को पहले दिन मेला शांतिपूर्ण तरीके से चला।