अलवर

आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ी से 35 लाख रुपए जब्त किए, एसएसटी को मौके पर बुलाकर राशि सुपुर्द की

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के शीतल कट पर बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने एक कार में 35 लाख रुपए की नकदी पकड़ी। जिसे मौके पर रामगढ़ एसएसटी और आयकर विभाग की टीम को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।

अलवरOct 23, 2024 / 08:45 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के शीतल कट पर बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने एक कार में 35 लाख रुपए की नकदी पकड़ी। जिसे मौके पर रामगढ़ एसएसटी और आयकर विभाग की टीम को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की ओर से रामगढ़ क्षेत्र में तीन जगह चैकपोस्ट लगाई हुई हैं। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर शीतल कट पर लगाई गई चैकपोस्ट पर बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। सुबह करीब 10.45 बजे दिल्ली नम्बर कार को रुकवाकर जांच की गई। जिसमें एक पैकेट रखा हुआ था। जिसे खोलकर देखा तो बैग के अंदर रुपए रखे हुए थे। मौके पर नकदी को गिना गया तो 35 लाख रुपए निकले।
नकदी के बारे में बारे में पूछताछ करने पर कार चालक दिल्ली निवासी कमल अग्रवाल ने बताया कि वह रामगढ़ में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के रुपए लेकर आया था, लेकिन उसके पास रजिस्ट्री से संबंधित कागजात नहीं मिले। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर नकदी को जब्त कर रामगढ़ एसडीएम से बातचीत कर एसएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया।
मौके पर रामगढ़ और बड़ौदामेव तहसीलदार पहुंचे। उन्होंने की राशि जब्ती की सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्हें राशि सुपुर्द कर दी गई। प्रकरण की वीडियोग्राफी कराई गई। कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन, आबकारी अधिकारी दिगम्बर सिंह डागुर, सिपाही सत्यनारायण, सुमन पाल व शाहबुद्दीन आदि मौजूद रहे।

बड़ौदामेव पुलिस ने कार से 1.95 लाख जब्त किए

बड़ौदामेव थाना पुलिस ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के शीतल टोल नाके पर कार्रवाई करते हुए एक कार के डैशबोर्ड से 1.95 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने नकदी और कार दोनों को जब्त कर लिया है। थाने के एएसआई निहाल सिंह ने बताया कि शीतल टोल नाके पर कार को रोककर जांच की गई। जिसके डैशबोर्ड में यह रकम रखी हुई थी। कार चालक अकबर पुत्र नसीर खां निवासी तायरा थाना कामां जिला डीग ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अलवर जेसीबी खरीदने जा रहा है, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर पुलिस ने नकदी और कार दोनों को जब्त कर लिया।

Hindi News / Alwar / आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ी से 35 लाख रुपए जब्त किए, एसएसटी को मौके पर बुलाकर राशि सुपुर्द की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.