अलवर

अलवर में चंद लोगों ने पानी के रास्ते पर किए अतिक्रमण, बारिश आने के बाद भी नहीं भर पा रही सिलीसेढ़ व जयसमंद

siliserh lake alwar : अलवर के सिलीसेढ़ व जयसमंध बांध पर पानी की आवक नहीं हो पा रही है, क्योंकि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए पानी का रास्ता रोका हुआ है।

अलवरJul 31, 2019 / 05:49 pm

Lubhavan

अलवर में चंद लोगों ने पानी के रास्ते पर किए अतिक्रमण, बारिश आने के बाद भी नहीं भर पा रही सिलीसेढ़ व जयसमंद

अलवर. अलवर जिले में अच्छी बारिश तभी मानी जाती है जब जयसमंद व सिलीसेढ़ बांध लबालब हो जाए। पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश से थानागाजी के कई बांध भर गए, लेकिन सिलीसेढ़ में केवल दो फीट और जयसमंद में चार फीट पानी आया है। दोनों बांधों में पानी नहीं पहुंचने की वजह वे अतिक्रमण हैं जिनके चलते पानी का प्राकृतिक प्रवाह थम गया है।
नोटिस के बावजूद नहीं तोड़े निर्माण

सिलीसेढ़ बांध में आसपास के पहाड़ों का पानी पहुंचता है, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने वहां से आने वाले पानी का रास्ता होटल और फॉर्म हाउस बनाकर रोक दिया है। पानी के रास्ते में ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई हैं। इससे पानी बांधों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि बहाव व भराव क्षेत्र में हुए निर्माण बिना नोटिस कभी भी तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जयसमंद और सिलीसेढ़ बांध के पानी के रास्ते में हुए निर्माण को तोडने के मामले में उल्टी गंगा बहाई जा रही है। प्रशासन ने निर्माण करने वालों को नोटिस दे रखे हैं, लेकिन उन्हें तोडऩे की जहमत नहीं उठा रहा है।
रूपारेल ने बदला रास्ता

रास्ते रोक दिए जाने से जयसमंद बांध में रूपारेल नदी का पूरा पानी नहीं आ रहा है क्योंकि राह के अवैध निर्माण की वजह से उसने रास्ता बदल लिया है और सीधा भरतपुर की ओर जा रहा है। अगर ये निर्माण नहीं होते तो जयसमंद पर चादर चल चुकी होती।

Hindi News / Alwar / अलवर में चंद लोगों ने पानी के रास्ते पर किए अतिक्रमण, बारिश आने के बाद भी नहीं भर पा रही सिलीसेढ़ व जयसमंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.