अलवर

हाईवे पर सीआईए और बदमाशों में मुठभेड़, फायरिंग में पेट्रोल पंप का सेल्समैन घायल

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़ा बाॅर्डर के पास रविवार सुबह हरियाणा पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईए) की टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

अलवरMay 01, 2023 / 01:12 pm

Nupur Sharma

अलवर. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़ा बाॅर्डर के पास रविवार सुबह हरियाणा पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईए) की टीम व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से एक पेट्रोल पंप का सेल्समैन घायल हो गया। बदमाश अपना वाहन मौके पर छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने अपहृत चारों व्यापारी जींद निवासी सतीश, कंडेला निवासी मनजीत, रतिया निवासी राजसिंह व जगजीत को मुक्त करा लिया।
यह भी पढ़ें

बेटे के कुआं पूजन के बांटने गया था कार्ड, सडक़ हादसे में हो गई मौत

हरियाण के जींद क्षेत्र में चार जनों का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने इन्हें छोड़ने के लिए पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हरियाणा पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईए) की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी। बदमाश स्कार्पियो वाहन में सवार थे। सीआईए की टीम ने हाईवे पर कसौला के पास बदमाशों को घेर लिया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन बाद महिला मरीज को पेट में हुआ जबरदस्त दर्द, एक्स-रे हुआ तो मच गया हड़कंप, बुलानी पड़ी पुलिस

बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में पेट्रोल पंप का सेल्समैन देवानंद गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। बदमाश अपना वाहन छोड़ फरार हो गए। सूचना के बाद रेवाडी से डीएसपी अमिट भाटिया समेत रेवाडी व धारूहेडा सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी अपने कब्जे में ली है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Alwar / हाईवे पर सीआईए और बदमाशों में मुठभेड़, फायरिंग में पेट्रोल पंप का सेल्समैन घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.