बीते 5 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों के मोबाइल, बैटरी, चार्जिंग बल्ब सहित तमाम उपकरण डिस्चार्ज चुके हैं। ऐसे में ग्रामीण लालटेन की रोशनी के बीच रात्रि गुजारने को मजबूर हैं। वहीं गांव के सभी ई मित्र की बिजली भी ठप है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मच्छऱजनित बीमारियों के मौसम में बिजली पांच दिनों से गुल होने से बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। बिजली गुल होने से पंखे बंद होने से ग्रामीणों को मच्छर काट रहें हैं, ऐसे में मच्छरजनित बीमारियों की आशंका ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Politics: सर्कस वाले बयान पर अशोक गहलोत ने दी सफाई, सीएम भजनलाल को दे डाली ये नसीहत
फुंक चुके तीन ट्रांसफॉर्मर
ग्रामीणों ने बताया कि आगर के सरकारी स्कूल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 25 कनेक्शन की है लेकिन विभाग ने इसमें दोगुने से अधिक का लोड़ दे रखा है। अधिक लोड के बारे में ग्रामीणों की ओर से कई बार अवगत कराया है लेकिन जिमेदार ध्यान नहीं दे रहें हैं। अधिक लोड़ के कारण जुलाई माह में एक सप्ताह में ही तीन ट्रांसफॉर्मर जल चुके हैं। ट्रांसफॉर्मर खराब होने की रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर पर लोड की जांच करेंगे। जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया जाएगा।
-नितिन गुप्ता, सहायक अभियंता विद्युत निगम थानागाजी
-नितिन गुप्ता, सहायक अभियंता विद्युत निगम थानागाजी