फाउंटेन खराब्, टाइल्स और फर्श खराब, वाटर कूलर खराब
पार्क में लगाया गया फव्वारा सालों से खराब पड़ा हुआ है। इसके पौँड में पानी नहीं है। बाहर इसका नाम पेड़ों की ओट में छिप गया है जो नजर ही नहीं आता है। पार्क के बाहर लगे आकर्षणों पर धूल जमी हुई है सालों से उसकी सफाई नहीं हुई है। पार्क में बिजली का कनेक्शन कट गया है इसके चलते किसी दूसरे स्थान से बिजली का कनेक्शन लेकर काम चलाया जा रहा है। यहां पर आने वाले लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। वाटर कूलर खराब पड़ा हुआ है। नलों में पानी नहीं आ रहा है, पानी की ठुंठी व अन्य उपकरण भी खराब पडे़ हुए हैं। उपवन के अंदर बना ट्रैक और दीवार जगह जगह से टूट गई है। सीढि़यों के नीचे फर्श पर बनी टाइल्स भी जगह जगह से टूटी हुई है। इतना ही नहीं पार्क बाहर सफाई नहीं हुई है और उपवन के अंदर भी प्लास्टिक की बोतलें व अन्य कचरा जगह जगह फैला हुआ है।जल्दी ही सुधरेगी व्यवस्थाएं
पहले उपवन निजी कंपनी के पास था उसको हटाने के बाद बिजली का कनेक्शन कट गया है, फिलहाल के लिए हनुमान मंदिर से लिया हुआ है। पार्क की व्यवस्थाओं में जल्दी ही सुधार होगा। रेंज व संस्थाओं ने मिलकर श्रमदान किया है। पौधों की कटिंग भी करवाई है। चौकीदार व श्रमिकों के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। इसके बाद यहां पर श्रमिक लगाए जाएंगे। सुमित कनोजिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज सदर, अलवर।