अलवर

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बाबा बालकनाथ को लगा झटका, चुनाव आयोग ने इस बात को लेकर दिया नोटिस

चुनाव आयोग ने अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ को नोटिस थमाया है।

अलवरApr 22, 2019 / 02:47 pm

Hiren Joshi

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बाबा बालकनाथ को लगा झटका, चुनाव आयोग ने इस बात को लेकर दिया नोटिस

अलवर. भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ की ओर से शनिवार को कोटकासिम क्षेत्र के तिगावां में धार्मिक स्थल पर आम सभा करने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मान नोटिस जारी किया गया है।
तहसीलदार कोटकासिम ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर अवगत कराया कि अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने शनिवार को तिगांवा स्थित धार्मिक स्थल पर आम सभा कर आदर्श आचार संहिता की प्रभावी धारा 144 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (पपप)का उल्लंघन किया है।
साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के अनुसार आचार संहिता के तहत मंदिरों व पूजा के अन्य स्थानों का चुनाव प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं करने के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। तहसीलदार की रिपोर्ट को आधार मान जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।
नोटिस का जवाब मिला

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खां व बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को दिए गए नोटिस का जवाब शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि जवाब का परीक्षण कराया जाएगा। उधर, पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि उन्हें बोलते समय मर्यादा रखनी चाहिए।

Hindi News / Alwar / लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के बाबा बालकनाथ को लगा झटका, चुनाव आयोग ने इस बात को लेकर दिया नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.