इधर, बकरीद की तैयारियों को लेकर समाज के लोगों में उत्साह बना है । रविवार को अवकाश होने के कारण खूब खरीददारी हुई, इससे बाजार में रौनक नजर आई। बच्चों ने नए कपड़े खरीदे तथा महिलाओं ने भी सजने संवरने का सामान खरीदा। ईद की मुबारकबाद देने के लिए लोग घर आते हैं, इसलिए घरों में विशेष सजावट की गई। नौकरी व शिक्षा के लिए घर से बाहर रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग बकरीद पर अपने घर पहुंचे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली पहुंचे ईदगाह ईद उल अदहा की नमाज अता होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि ईद अमन-चैन का त्योहार है, उन्होंन सभी से आपसी सद्भावना और भाई चारे से रहने की बात कही।