इस विधि महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रिपुसूदन चौधरी ने राज्य की शिक्षा मंत्री के समक्ष ड्रेस कोड लागू करने की मांग की थी जिसे मौके पर मांग लिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष की मांग पर अलवर के विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। यह डे्रस वकीलों की तरह ही है। अब इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में ही आना होगा।
उल्लेखनीय है कि राजकीय विधि महाविद्यालय में विद्यार्थी बहुत कम संख्या में नियमित पढऩे के लिए आते हैं। यहां प्रवेश पाने वाले बहुत से विद्यार्थी हैं जो अन्य प्रदेशों के हैं। इसके कारण वे बहुत कम संख्या में यहां नियमित अध्ययन करने के लिए आते हैं।