scriptउच्च शिक्षा मंत्री ने की थी ड्रेस कोड की लागू करने की बात, लेकिन आदेश केवल एक कॉलेज तक रह गया सीमित | dress code started in law college alwar | Patrika News
अलवर

उच्च शिक्षा मंत्री ने की थी ड्रेस कोड की लागू करने की बात, लेकिन आदेश केवल एक कॉलेज तक रह गया सीमित

उच्च शिक्षा मंत्री ने अलवर लोकसभा उपचुनाव से पूर्व महाविद्यालयो में ड्रेस कोड लागू करने की बात की थी लेकिन अभी तक केवल लॉ कालेज में ही यह लागू हो पाई।

अलवरFeb 23, 2018 / 02:25 pm

Prem Pathak

dress code started in law college alwar
अलवर. लोकसभा उप चुनाव से पहले राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने अलवर के सभी राजकीय महाविद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने का आदेश कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। जिले के एकमात्र राजकीय विधि महाविद्यालय ने डे्रस कोड लागू कर दिया है।
इस विधि महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रिपुसूदन चौधरी ने राज्य की शिक्षा मंत्री के समक्ष ड्रेस कोड लागू करने की मांग की थी जिसे मौके पर मांग लिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष की मांग पर अलवर के विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। यह डे्रस वकीलों की तरह ही है। अब इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में ही आना होगा।
उल्लेखनीय है कि राजकीय विधि महाविद्यालय में विद्यार्थी बहुत कम संख्या में नियमित पढऩे के लिए आते हैं। यहां प्रवेश पाने वाले बहुत से विद्यार्थी हैं जो अन्य प्रदेशों के हैं। इसके कारण वे बहुत कम संख्या में यहां नियमित अध्ययन करने के लिए आते हैं।

Hindi News / Alwar / उच्च शिक्षा मंत्री ने की थी ड्रेस कोड की लागू करने की बात, लेकिन आदेश केवल एक कॉलेज तक रह गया सीमित

ट्रेंडिंग वीडियो