अलवर

हेलमेट को बोझ नहीं, जिम्मेदारी समझें- बेढम

सरकारी और निजी सेक्टर में 10 लाख को मिलेगी नौकरी, राइजिंग राजस्थान के तहत सरकार संकल्पबद्ध

अलवरDec 23, 2024 / 12:01 am

Ramkaran Katariya

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 2;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 331.16736;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 33;

गोविन्दगढ़. उपखण्ड के गांव न्याणा में रविवार को आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी और निजी सेक्टर में 10 लाख को नौकरी दिलाई जाएगी। राइजिंग राजस्थान के तहत सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बाणगंगा नदी का पानी रूपारेल नदी में आएगा। नदी बरसों से सूखी पड़ी थी। बाणगंगा नदी का पानी रूपारेल नदी में लाएंगे, जिससे रामगढ़ और नगर विधानसभा के लोग खुश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहना जरूरी है। लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करेंगे। सरकार भी आमजन की सुरक्षा और जीवन को बचाने के लिए लगातार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चला रही है। भ्रष्टाचार, गोकशी, थानों से वसूली, बलात्कार, साइबर ठगी, गो तस्करी की खबरे डेढ़ साल पहले अखबार की हैडलाइन होती थी। रामगढ़ और नगर विधानसभा को जिन लोगों ने दूषित किया, गोकशी की, चौराहे पर बैठकर पेय पदार्थ पीने वाले लोगों को जेल भेजा है। डेढ़ साल पहले पुलिस की पिटाई होती थी, अब पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है। यह सब भाजपा सरकार में सुनिश्चित हुआ है। विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि हेलमेट को वजन न समझें, यह रक्षा कवच है। आंकड़ों को देखें तो 90 प्रतिशत लोगों की जान हेलमेट न लगाने के कारण चली जाती है। आज कार्यक्रम कर हेलमेट वितरण किया जा रहा है, सामाजिक संगठन जागरूक हो रहे हैं तो आमजन को भी जागरूक होना होगा। कार्यक्रम लगभग 300 लोगों को हेलमेट वितरण का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान बाबा बालकदास, गोपी शर्मा सरपंच, विजेंद्र गुर्जर सरपंच, जग्गी लहरवाड़ा पुस्तकालय अध्यक्ष, रविकांत शर्मा, धर्मवीर शर्मा सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।
हेलमेट वितरण को लेकर हंगामा :

हेलमेट को लेकर लगभग 2 बजे से इंतजार शुरू हुआ जो 5:30 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान अतिथियों ने हेलमेट प्रमुख लोगों के बांटे। अतिथियों के जाने के बाद जब हेलमेट वितरण शुरू हुआ तो हंगामा हो गया। इस बीच हेलमेट वितरण करने वाले लोगों ने हेलमेटों को एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि हेलमेट का शुल्क 300 रुपए रखा गया था। कुछ लोगों को हेलमेट वितरण से जुड़े लोगों ने पैसे वापस किया।

Hindi News / Alwar / हेलमेट को बोझ नहीं, जिम्मेदारी समझें- बेढम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.