scriptGood News: अलवर-जयपुर-अजमेर वासियों के लिए बड़ी सौगात, शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन; जानें रूट और टाइमिंग | Delhi Sarai Rohilla-Bhuj Special Train Timings and Route via Alwar-Jaipur-Ajmer to Marwar Junction | Patrika News
अलवर

Good News: अलवर-जयपुर-अजमेर वासियों के लिए बड़ी सौगात, शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन; जानें रूट और टाइमिंग

पश्चिम रेलवे के रेलयात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला और भुज के बीच एक नई ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है।यात्री जो रेवाड़ी और अलवर से जयपुर पहुंचना चाहते हैं या अजमेर होते हुए मारवाड़ जाना चाहते हैं। उनके लिए अब यह यात्रा आसान हो जाएगा।

अलवरAug 04, 2024 / 10:04 pm

Suman Saurabh

Delhi Sarai Rohilla-Bhuj Special Train Timings and Route via Alwar-Jaipur-Ajmer to Marwar Junction
अलवर। पश्चिम रेलवे के रेलयात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला और भुज के बीच एक नई ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। यह द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। यात्री जो रेवाड़ी और अलवर से जयपुर पहुंचना चाहते हैं या अजमेर होते हुए मारवाड़ जाना चाहते हैं। उनके लिए अब यह यात्रा आसान हो जाएगा।

दिल्ली से हर बुधवार और शनिवार को चलेगी ट्रेन

भारतीय रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 20984 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 3 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अलवर शाम 5:15 बजे , जयपुर शाम 7:20 बजे और अजमेर रात 9:55 बजे पर ठहरते हुए, अगले दिन सुबह 11:30 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन संख्या 20983 भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भुज से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 1220 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। दोनों तरफ यात्रा में करीब 20 घंटे लगेंगे।
यह होगी रूट

यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड और पालनपुर वाया गांधीधाम होते हुए भुज पहुंचेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 20984 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है।

Hindi News / Alwar / Good News: अलवर-जयपुर-अजमेर वासियों के लिए बड़ी सौगात, शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन; जानें रूट और टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो