अलवर

अलवर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शहर में यहां खुलेगा डीमार्ट, मिनी सचिवालय के लिए भी मिले करोड़ों रुपए

D Mart In Alwar : अलवर शहर में डी मार्ट शॉपिंग कॉम्पलेक्स खुलेगा।

अलवरOct 02, 2019 / 04:44 pm

Lubhavan

अलवर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शहर में यहां खुलेगा डीमार्ट, मिनी सचिवालय के लिए भी मिले करोड़ों रुपए

अलवर. हर तरफ मंदी का असर होने के बावजूद अलवर में यूआईटी की दो बड़ी जमीनों को निवेशक मिलें हैं। जयपुर, भीलवाड़ा की तरह डी-मार्ट कम्पनी का अलवर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स होगा। जिसके लिए यूआईटी से जमीन खरीदी
है। इसके अलावा अलवर जंक्शन के सामने सिंचाई भवन की जमीन को निवेशक मिल गया। जिससे यूआईटी को बड़ी राहत मिली है। यूआईटी की दो प्रॉपर्टी करीब 26 करोड़ रुपए में बिकने से मिनी सचिवालय के निर्माण को रफ्तार मिलेगी।
प्रताप ऑडिटोरियम के पीछे डीमार्ट बनेगा

प्रताप ऑडिटोरियम के पीछे डीमार्ट कम्पनी ने करीब पांच हजार वर्गमीटर जमीन खरीदी है। जिस पर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाएगी। कम्पनी के देशभर के कई दर्जन से अधिक शहरों में ऐसे कॉम्पलेक्स हैं। यूआईटी को जमीन से करीब 16 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मिनी सचिवालय को मिलेगी रफ्तार

रेलवे जंक्शन के सामने सिंचाई भवन की जमीन है। जिसे सरकार ने यूआईटी को आवंटित की है। ताकि इस जमीन को बेचकर मिनी सचिवालय का निर्माण कराया जा सके। कई साल तक जमीन को ग्राहक का इन्तजार रहा। बोली लगने के बावजूद भी जमीन नहीं बिकी। अब व्यावसायिक जमीन को ई-ऑक्सन से बेचा गया है। करीब 24 सौ वर्गमीटर जमीन से प्राप्त होने वाली करीब 10 करोड़ राशि मिनी सचिवालय के निर्माण पर खर्च होगी। मिनी सचिवालय का निर्माण बजट अभाव में कई सालों से अधरझूल में लटका हुआ था।

Hindi News / Alwar / अलवर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शहर में यहां खुलेगा डीमार्ट, मिनी सचिवालय के लिए भी मिले करोड़ों रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.