अलवर जिले में शुक्रवार को कहीं कम तो कहीं अधिक बरसात आई। सीलिसेढ़ में 10, बहादरपुर में 13, लक्ष्मणगढ़ में 1, नीमराणा में 3, राजगढ़ में 6, जयसमंद में 6 मिमी बरसात हुई।
बरसात का असर इतना पड़ता है कि अलवर शहर में दोपहर 2 बजे 42 डिग्री तापमान था जो बरसात आते ही तीन बजे बाद 32 डिग्री पर आ गया यानि एक बरसात ने तापमान 10 डिग्री नीचे कर दिया।