सडक़ पर खड़े वाहनों ने लगाया जाम रविवार के चलते शहर में बड़ी संख्या में लोग शादी विवाह में सर्दियों के सामान की खरीदारी के लिए पहुंचे। होप सर्कस के बरामदे में अतिक्रमण होने तथा होप सर्कस की दुकानों के बाहर वाहनों के खड़े होने और बजाजा बाजार में दुकानों के आगे वाहनों के खड़े होने के कारण खरीदारी करने वालों को काफी परेशानी हुई । यहां से वाहनों का निकलना तो दूर पैदल राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया। दिन में कई बार जाम लगता रहा जिसके चलते लोग आपस में उलझते रहे। लोगों ने कहा कि वाहनों की पार्किंग का प्रशासन को सही इंतजाम करना चाहिए। इसके साथ ही वीर चौक में भी वाहनों के खड़े होने से रास्ता बंद हो गया था।