‘मेरे नाम से चुनाव बर्बाद मत करो’- विधायक जुबेर
दरअसल अभद्रता मामले में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन से पहले मोतीडूंगरी स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें साफिया ने टीकाराम जूली से सवाल किया कि आप या किसी बड़े नेता के साथ ऐसा होता तो क्या करते? इसके बाद जुबेर खान ने कहा कि साफिया तुम जिम्मेदार हो । मेरे नाम से चुनाव को बर्बाद मत करो। उधर, एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां भी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा ने पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी को पैकेज नेता बता दिया। इसे लेकर भी नोंकझोंक हुई।