अलवर

मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर कांग्रेस चुनाव जीती, अब शुरु करे 800 करोड़ का बंद पड़ा मेडिकल कॉलेज

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरDec 22, 2018 / 11:33 am

Hiren Joshi

मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर कांग्रेस चुनाव जीती, अब शुरु करे 800 करोड़ का बंद पड़ा मेडिकल कॉलेज

अलवर. बेेहतर इलाज के लिए जिले की सबसे बड़ी जरूरत इस समय 800 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुए मेडिकल कॉलेज को चालू करने की है। हमारे यहां मेडिकल कॉलेज का भवन होने के बावजूद यहां के विद्यार्थियों को देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाना पड़ रहा है। जिसमें न केवल मोटा पैसा खर्च करना प ड़ता है बल्कि घर से दूर भी रहते हैं। केवल मेडिकल की पढ़ाई ही नहीं बल्कि विशेषज्ञों से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद अलवर के मरीजों को दिल्ली या जयपुर जाने का ही विकल्प है।अब नई सरकार से उम्मीद है कि अलवर में मेडिकल कॉलेज चालू करे।
जरूरत क्यों

आबादी के लिहाज से अलवर जिला प्रदेश में सबसे बड़े जिलों में शामिल है। फिर भी यहां मेडिकल कॉलेज नहीं है।
औद्योगिक दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है। ईएसआईसी मेंमजदूरों को बड़ा लाभ मिल सकता है।
सामान्य अस्पतालों में न डॉक्टर पूरे न उपकरण।
सरकार यह करे

केन्द्र सरकार से समन्वय नहीं हो तो राज्य सरकार अपने स्तर पर मेडिकल कॉलेज शुरूकरे।
केन्द्र सरकार के साथ मेडिकल कॉलेज पर समझौता करना चाहिए।
माजूदा सरकार ने विपक्ष में रहते हुए मेडिकल कॉलेज को ही मुद्दा बनाया। अब इसे शुरू करने का हर संभव प्रयास करना होगा।
यहां से सीखें

केरल व गोवा में स्वास्थ्य गुणवत्ता 60 अंक से अधिक है। मेडिकल कॉलेज भवन को हर हाल में काम लेना चाहिए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल की तरह सुविधा हो।

एक्सपर्ट
मेडिकल कॉलेज शुरू करने से जनता को बड़ी राहत मिल सकती है। तहसील मुख्यालय पर ट्रेामा सेन्टर की जरूरत है। पीएचसी के स्तर पर आधारभूत सुविधाएं हों। – डॉ. डीआर यादव, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बानसूर।
सरकारी अस्पतालों में सामान्य ढर्रा बदलने की जरूरत है। बेसिक सुविधाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है। लेटेस्ट उपकरण छोटे अस्पतालों तक पहुंचे।
डॉ. एससी मित्तल, वरिष्ठ चिकित्सक

जनप्रतिनिधि

मेडिकल कॉलेज शुरू कराने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी। नया मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए भाजपा सरकार ने घोषणा कर रखी है।यहां कई जिलों के मरीज आते हैं।सुविधाओं में विस्तार की जरूरत है।
संजय शर्मा, विधायक, अलवर

Hindi News / Alwar / मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर कांग्रेस चुनाव जीती, अब शुरु करे 800 करोड़ का बंद पड़ा मेडिकल कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.