अलवर

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पूर्व एक्शन में कांग्रेस, यहां किया घेराव, भारी पुलिस जाब्ता तैनात

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस एक्शन में आ गई है। अलवर में कांग्रेस ने यूआईटी परिसर का घेराव किया।

अलवरFeb 27, 2018 / 11:15 am

Prem Pathak

अलवर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व घोषित यूआईटी सचिव के घेराव के कार्यक्रम को देख प्रशासन ने पहले ही यूआईटी कार्यालय पर बड़ा पुलिस जाब्ता लगा दिया। जिससे कांग्रेसी भीतर जाने की मशक्कत करते रहे लेकिन काबू नहीं लगा। आखिर यूआईटी अध्यक्ष ने बाहर गेट पर आकर उनका ज्ञापन लिया। विरोध में कांग्रेसियों ने खूब नारेबाजी की।
अलवर कांगेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में अलवर शहर के आमजन की समस्याओं को लेकर नगर विकास न्यास कार्यालय का घेराव कर नगर विकास न्यास अलवर के अध्यक्ष को गेट पर ज्ञापन सोैंपा। जिलाध्यक्ष जूली ने कहा कि मिनी सचिवालय का कार्य बंद पडा है इसे तुरंत चालू किया जाए। कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मिले। यूआईटी में लम्बित पट्टों के आवेदनों का निस्तारण किया जाए। अल्प आय वर्ग के वासियों के लिए आवास मुहैया हों। सभी वार्डों में समान रूप से विकास के कार्य कराए जाएं। शहर की सडक़ों को तुरंत ठीक कराया जाए। पार्कों की सुध ली जाए। ज्ञापन देने से पहले यूआईटी सचिव का घेराव करने का कार्यक्रम था लेकिन कई थानों की पुलिस को वहां लगा दिया। जिसके कारण कांग्रेसियोंको अन्दर नहीं जाने दिया।
पुलिस बल तैनात रहा

नगर विकास न्यास के गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा के नेता व अधिकारी जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रख रहे हैं। कांग्रेस के घेराव से पहले ही भारी पुलिस जाब्ते को यूआईटी परिसर के बाहर तैनात कर दिया था।
ये भी रहे मौजूद

घेराव के समय अशोक सैनी, अजीत यादव, जवाहर जैन, रूपनारायण शर्मा , गोपाल दास खटीक ,गोपीचन्द शर्मा, प्रदीप आर्य ,संजीव बारेठ, योगेश मिश्रा, नरेन्द्र मीणा, कमलेश सैनी, जमशेद खान, मानवेन्द्र सिंह, दिनेश मीणा, सुनील पाटोदिया, प्रदीप सिह, सीएल जाजोरिया, प्रेम पटेल, उमरदीन खान व योगेश मेहता सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Hindi News / Alwar / राजस्थान विधानसभा चुनावों से पूर्व एक्शन में कांग्रेस, यहां किया घेराव, भारी पुलिस जाब्ता तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.