आज ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई और अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं। नयाबास ईदगाह में भी ईद की रौनक देखने को मिली। ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास खासा उत्साह देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर नमाज अता की और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और नमाज अता की। इस दौरान सभी ने देश में सुख-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी जिले के नयाबास ईदगाह में ईद की बधाई दी और देश में अमन-चैन की दुआ की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व हमें आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देते है।