इस दौरान डॉ. सोनी ने भुलेरी में दो दिवसीय कैम्प में निरीक्षण कर बिजली, पानी, विद्युत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की। 1442 जनाधार में से 1032 के रजिस्ट्रेशन होने की सराहना की। विद्युत निगम के सहायक अभियंता को स्कूल के खेल मैदानों से तारों को हटाने एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को स?कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। कलक्टर सोनी ने शिविर में मौजूद एक बच्चे से हाल चाल पूछे और शिविर में कोई समस्या तो नहीं हुई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विकास अधिकारी कालूराम मीणा, सीडीपीओ जुगलकीशोर मीणा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।