अलवर

भुलेरी में पहुंचे कलक्टर, राहत शिविर में बालक से जानी समस्याएं

अलवर. सूबे में शहरों से लेकर देहात अंचल की ग्राम पंचायतों में चल रहे महंगाई राहत शिविरों तक मंत्रियों, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों की दौड़-धूप देखी जा सकती है। हालांकि मई का महीना चल रहा है, लेकिन लू के थपेड़े झेलने की नौबत नहीं आई। फिर भी इन शिविरों में कई अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिलना आम है। इसी सिलसिले में गुरुवार को अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में कलक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने भुलेरी में आयोजित महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया और बालक से समस्याएं जानी।

अलवरMay 04, 2023 / 10:19 pm

Ramkaran Katariya

महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण

अलवर. सूबे में शहरों से लेकर देहात अंचल की ग्राम पंचायतों में चल रहे महंगाई राहत शिविरों तक मंत्रियों, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों की दौड़-धूप देखी जा सकती है। हालांकि मई का महीना चल रहा है, लेकिन लू के थपेड़े झेलने की नौबत नहीं आई। फिर भी इन शिविरों में कई अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिलना आम है। इसी सिलसिले में गुरुवार को अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में कलक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने भुलेरी में आयोजित महंगाई राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया और बालक से समस्याएं जानी।

इस दौरान डॉ. सोनी ने भुलेरी में दो दिवसीय कैम्प में निरीक्षण कर बिजली, पानी, विद्युत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की। 1442 जनाधार में से 1032 के रजिस्ट्रेशन होने की सराहना की। विद्युत निगम के सहायक अभियंता को स्कूल के खेल मैदानों से तारों को हटाने एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को स?कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। कलक्टर सोनी ने शिविर में मौजूद एक बच्चे से हाल चाल पूछे और शिविर में कोई समस्या तो नहीं हुई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विकास अधिकारी कालूराम मीणा, सीडीपीओ जुगलकीशोर मीणा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / भुलेरी में पहुंचे कलक्टर, राहत शिविर में बालक से जानी समस्याएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.