मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को खैरथल आगमन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें निराश किया है। मानगढ़ आगमन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का चिरंजीवी योजना पूरा देश में लागू करने, मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने तथा रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेलवे लाइन को मंजूरी देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मुझे सबसे सीनियर सीएम बताते हैं तो मेरी सीनियरटी का ही मान रख लेते।
पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत की तारीफ, पायलट ने कसा तंज, याद दिलाया गुलाम नबी आजाद का किस्सा
वाइल्ड लाइफ के लिए ठीक होगा, वहीं किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने सरिस्का के पास खनन कार्य खोलने के सवाल पर कहा कि वे इसे दिखवाएंगे और जो भी वाइल्ड लाइफ के हित में होगा, वहीं किया जाएगा। उनके पास भी शिकायत आई थी।
जोशी का पायलट पर पलटवार: हम पर सवाल उठाने से पहले व्यक्ति खुद अपना इतिहास देखें
सरकार को रिपिट कराने के कार्य करने की जरूरत
गहलोत ने कहा कि इस समय किसी को भी बयानबाजी नहीं कर राजस्थान में पुन: कांग्रेस की सरकार रिपिट कराने के लिए कार्य करना चाहिए। राज्य सरकार ने प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, सरकार रिपिट करने के लिए हम निकल पड़े हैं। कांग्रेस सरकार ने ऐसी योजनाएं दी है। जिनकी पूरा देश तारीफ कर रहा है। हमने अचछा वित्तीय प्रबंधन किया है।