9.40 बजे एसएमडी सर्किल तृप्ति से छीनी चेन शहर के मुल्तान नगर निवासी तृप्ति शर्मा सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसएमडी सर्किल से पैदल ही समीप स्थित एक कोचिंग में आ रही थी। जैसे ही इंस्टीट्यूट वाले रास्ते की तरफ मुड़ी तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। उनमें से एक युवक ने मोटरसाइकिल से उतरकर उसे धक्का मारा और गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ली। स्नेचर मोती डूंगरी की तरफ भाग गए। गिरने से महिला की हालात बिगड़ गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने बताया कि उसे मालूम है कि शहर में चेन लूट की वारदात हो रही हैं लेकिन, सावन का पहला सोमवार होने के कारण चेन पहनी थी। महिला की कोचिंग साथी ने बताया कि लुटेरों में से एक ने काली टीशर्ट पहन रखी थी।
10.50 बजे जेल चौराहे से भाग छूटे साहब जोहड़ा निवासी महिला अर्चना शर्मा किसी काम से जेल चौराहे से जा रही थी। सुबह करीब 10:50 बजे जेल चौराहे पर रुकी तो दो युवकों ने आकर गले पर झपट्टा मारा। लेकिन, चेन उनके हाथ नहीं आ सकी। शोर-शराबा होते ही युवक बाइक लेकर भाग छूटे।
11 बजे हसन खां में धावा जेल चौराहे की वारदात के दस मिनट बाद ही हसन खां में एसबीआई के निकट सेवानिवृत्त महिला व्याख्याता रामकुमारी के गले से चेन छीनने की कोशिश की गई। रामकुमारी ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने उससे रास्ता पूछा। रास्ता बताते ही वे मुड़े और एक युवक ने उसके गले पर झपट्टा मारा, लेकिन चेन का आधा हिस्सा रामकुमारी की पकड़ में आ गया। इस बीच सामने से एक व्यक्ति को आता देख वे भाग छूटे। व्यक्ति ने पत्थर उठाकर बदमाशों पर फेंका लेकिन वे भाग निकले। रामकुमारी के चेन नहीं छोडऩे से उनकी चेन बच गई।
फुटेज से चेहरों का मिलान तीनों जगह पर चेन छीनने वाले लुटेरे एक ही हैं। सीसीटीवी फुटेज से उनके चेहरों का मिलान कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्नाराम विश्नोई ने बताया कि तीनों वारदातों में दो युवक दिख रहे हैं। एक जगह चेन छीनकर ले गए हैं। अलग-अलग टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।