अलवर

Alwar News: प्रशासन ने नहीं भेजी पुलिस फोर्स! अब कल चलेगा बुलडोजर; ढहाए जाएंगे 16 होटल और रेस्टोरेंट

अलवर जिले में 16 होटल और रेस्टोरेंट पर कल बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। एक्सईएन का कहना है कि जैसे ही प्रशासन पुलिस जाप्ता देगा, हम अतिक्रमण हटा देंगे।

अलवरAug 05, 2024 / 10:31 am

Lokendra Sainger

सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में प्रशासन ढिलाई बरत रहा है। अब जाप्ते के नाम पर कार्रवाई को एक दिन आगे खिसका दिया गया है। तर्क दिया जा रहा है कि 6 अगस्त को जाप्ता उपलब्ध हो सकेगा, जबकि इस समय न कोई चुनाव है और न ही कोई रैली-प्रदर्शन। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जाप्ता नहीं है या कार्रवाई करने का जज्बा नहीं है। कहीं प्रशासन इन अतिक्रमियों को बचाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है।
अलवर जिले के सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में कब्जा करने वाले 16 अतिक्रमियों के होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि पर जल संसाधन खंड ने 26 जुलाई को नोटिस चस्पा किए थे। कहा था, एक सप्ताह में खुद अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 3 अगस्त को कार्रवाई करेंगे। इसी बीच जल संसाधन खंड ने नया रास्ता होटल संचालकों के लिए निकाल दिया।
यह भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं फलों पर लगे स्टीकर्स का खेल? स्टीकर पर लिखे कोड से समझें, कैसा है आपका फ्रूट

3 अगस्त की जगह 5 और अब 6 अगस्त

तर्क दिया कि कुछ होटल संचालकों ने अपना पक्ष रखा है। ऐसे में कार्रवाई अब 3 अगस्त की बजाय 5 अगस्त को होगी। दोबारा नोटिस भी चस्पा किए गए थे। सोमवार को कार्रवाई होनी थी, लेकिन रविवार की शाम को प्रशासन ने फिर पेच फंसा दिया। जाप्ता जल संसाधन खंड को नहीं दिया गया। ऐसे में विभाग बैकफुट पर आ गया। अब कार्रवाई 6 अगस्त को करने की तैयारी है।
यूआईटी को कुछ अतिक्रमण 30 जुलाई को हटाने थे, लेकिन वह 5 अगस्त को हटा रहे हैं। ऐसे में जाप्ता वहां जा रहा है। सिलीसेढ़ के अतिक्रमण के लिए जाप्ता जल संसाधन खंड को 6 अगस्त को दे दिया जाएगा।' - बीना महावर, एडीएम सिटी
हम 5 अगस्त को कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जैसे ही प्रशासन जाप्ता देगा, हम अतिक्रमण हटा देंगे। 16 में से किसी भी अतिक्रमी को अब तक कोर्ट से कोई स्टे नहीं मिला है। ऐसे में कार्रवाई होगी।' - संजय खत्री, एक्सईएन, जल संसाधन खंड
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में प्रशासन ने मांगी पुलिस फोर्स, कल 16 होटल और रेस्टोरेंट बुलडोजर से ढहाए जाएंगे

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / Alwar News: प्रशासन ने नहीं भेजी पुलिस फोर्स! अब कल चलेगा बुलडोजर; ढहाए जाएंगे 16 होटल और रेस्टोरेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.