अलवर जिले के सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में कब्जा करने वाले 16 अतिक्रमियों के होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि पर जल संसाधन खंड ने 26 जुलाई को नोटिस चस्पा किए थे। कहा था, एक सप्ताह में खुद अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 3 अगस्त को कार्रवाई करेंगे। इसी बीच जल संसाधन खंड ने नया रास्ता होटल संचालकों के लिए निकाल दिया।
यह भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं फलों पर लगे स्टीकर्स का खेल? स्टीकर पर लिखे कोड से समझें, कैसा है आपका फ्रूट
3 अगस्त की जगह 5 और अब 6 अगस्त
तर्क दिया कि कुछ होटल संचालकों ने अपना पक्ष रखा है। ऐसे में कार्रवाई अब 3 अगस्त की बजाय 5 अगस्त को होगी। दोबारा नोटिस भी चस्पा किए गए थे। सोमवार को कार्रवाई होनी थी, लेकिन रविवार की शाम को प्रशासन ने फिर पेच फंसा दिया। जाप्ता जल संसाधन खंड को नहीं दिया गया। ऐसे में विभाग बैकफुट पर आ गया। अब कार्रवाई 6 अगस्त को करने की तैयारी है। ‘
यूआईटी को कुछ अतिक्रमण 30 जुलाई को हटाने थे, लेकिन वह 5 अगस्त को हटा रहे हैं। ऐसे में जाप्ता वहां जा रहा है। सिलीसेढ़ के अतिक्रमण के लिए जाप्ता जल संसाधन खंड को 6 अगस्त को दे दिया जाएगा।' - बीना महावर, एडीएम सिटी
‘
हम 5 अगस्त को कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जैसे ही प्रशासन जाप्ता देगा, हम अतिक्रमण हटा देंगे। 16 में से किसी भी अतिक्रमी को अब तक कोर्ट से कोई स्टे नहीं मिला है। ऐसे में कार्रवाई होगी।' - संजय खत्री, एक्सईएन, जल संसाधन खंड