एएसआई भोलाराम ने बताया कि भरतपुर जिले का निवासी रामवीर उर्फ भूरा अपनी बहन शिमला पत्नी पुरुषोत्तम निवासी पथैना तहसील वैर भरतपुर को अपने बड़े भाई के विवाह के लिए बाइक से लेकर जा रहा था। बड़े भाई की 25 जनवरी को है।
दोपहर लगभग दो बजे खेरली थाना क्षेत्र के दारोदा मोड़ पर सामने से आ रही एक कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। भाई-बहन की मौत से तीन घरों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, चिकित्सक की मौत
पोस्टमार्टम बाद अंतिम संस्कार के लिए शिमला के शव को पथैना और रामवीर के शव को बलराका ले जाया गया। इधर, दुर्घटना स्थल पर उप अधीक्षक कठूमर अशोक चौहान भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई। इस सम्बंध में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
जाना था भात नोतने
रामवीर अपनी बहन शिमला को लेकर बाइक से बलराका जा रहा था। बलराका से दोनों को भात नोतने जाना था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और सडक़ हादसे में दोनों की मौत हो गई।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, शादी वाले घर में पसरा मातम
तीन घरों में छाया शोक
रामवीर व शिमला की मौत से तीन घरों में मातम छा गया। मृतक रामवीर, बहन के ससुराल और बड़े भाई के ससुराल में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। भाई बहन की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।