थानों में दर्ज हैं। पति की हुई थी संदिग्ध परिस्थितियों में मौतजानकारी के अनुसार मृतका फरमीना के पति जैकम खां की वर्ष 2019 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह ईको गाड़ी चलाता था। जिसका शव अलावड़ा गांव के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में कार में मिला था। परिजनों ने जैकम की हत्या का आरोप भी इसराइल पर लगाया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैकम की मौत को लेकर आरोपी से अलग से अनुसंधान किया जाएगा।
•Feb 15, 2024 / 01:11 am•
Kailash
पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी।
मृतका फरमीना
मृतक दिलशान और सपिना।
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : प्रेमी ने प्रेमिका व उसके दो बच्चों को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार… देखें फोटो गैलेरी ….